मसूड़ों के संक्रमण से कैंसर का खतरा
शोधकर्ताओं का कहना है कि नियमित रूप से ब्रश करने से पेरिओडोंटल डिजीज के प्रकार यानी मसूड़ों की सूजन से बचा जा सकता है।
अमेरिका (रायटर)। मसूड़ों के संक्रमण को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। नए शोध ने सचेत किया है कि इस संक्रमण के चलते पाचन तंत्र में जख्म होने का खतरा बढ़ सकता है जो पेट के कैंसर का कारण बन सकता है।
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दांतों के बीच में जमा होने वाली गंदगी (प्लेक) में पाए जाने वाले बैक्टीरिया के चलते मुंह में होने वाले संक्रमण और पेरिओडोंटल डिजीज पर गौर किया। उन्होंने पाया कि इसके चलते पाचन तंत्र को नुकसान पहुंच सकता है जिससे आगे चलकर पेट के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि नियमित रूप से ब्रश करने से पेरिओडोंटल डिजीज के प्रकार यानी मसूड़ों की सूजन से बचा जा सकता है। लेकिन इस तरह के मामलों में सही इलाज नहीं होने से स्थायी तौर पर मसूड़ों और हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है जो बाद में घातक हो सकता है।
यह भी पढ़ें : फल-सब्जियां डायबिटीज घटाने में मददगार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।