Guatemala Dam Collapse: ग्वाटेमाला में नदी का बांध टूटने से छह लोगों की मौत, 13 लापता
मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की राजधानी में भारी बारिश के कारण एक नदी का बांध टूट गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 13 लोग लापता हो गए। अग्निशमन विभाग के प्रमुख सर्जियो कैबानास ने कहा कि अब तक छह लोगों के शव बरामद किए हैं। वहीं इस घटना पर राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया है।

ग्वाटेमाला सिटी, रायटर। मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की राजधानी में भारी बारिश के कारण एक नदी का बांध टूट गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी कॉनरेड के मुताबिक, ग्वाटेमाला सिटी से होकर जाने वाली लास वाकास नदी में भारी बारिश के कारण शहर के दक्षिण में तीन किलोमीटर तक बाढ़ आ गया, जिसके कारण छह लोग बह गए।
बांध टूटने से छह लोगों की मौत
अग्निशमन विभाग के प्रमुख सर्जियो कैबानास ने कहा कि बांध टूटने से छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इस हादसे के बाद अभी भी कई शव मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक लड़की और पांच वयस्क शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख में पेट्रोल स्टेशन पर विस्फोट, 200 से अधिक लोग घायल
राष्ट्रपति ने की एकजुटता की आपील
वहीं, इस हादसे पर राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने दुख व्यक्त किया है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस दुख की घड़ी में गहरी चिंता और एकजुटता व्यक्त की है। मालूम हो कि इससे पहले रविवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से ग्वाटेमाला में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।