Israel-Hamas War: 'सही दिशा में चल रही वार्ता', गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बोले कतर के प्रधानमंत्री
कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने सोमवार को शेष बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम के लिए सकारात्मक समाधान खोजने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले पर बातचीत सही दिशा में जा रही है। उन्होंने कहा कि हमास द्वारा बनाए गए बंधकों की रिहाई और गाजा में स्थायी युद्धविराम स्थापित करने के लिए जो बातचीत की जा रही है उसमें प्रगति हुई है।

एएनआई, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने सोमवार को शेष बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्धविराम के लिए सकारात्मक समाधान खोजने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले पर बातचीत सही दिशा में जा रही है।
सही दिशा में हो रही वार्ताः कतर के प्रधानमंत्री
वाशिंगटन डीसी में अटलांटिक काउंसिल में उन्होंने कहा कि हमास द्वारा बनाए गए बंधकों की रिहाई और गाजा में स्थायी युद्धविराम स्थापित करने के लिए जो बातचीत की जा रही है उसमें प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि रविवार को हुई बातचीत में चीजों को वापस पटरी पर लाने और कम से कम आगे बढ़ने की नींव रखने की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है।
बंद कमरे में हुई बातचीत
मालूम हो कि इजराइल और हमास के बीच संभावित युद्धविराम के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें गाजा में 136 बंधकों की रिहाई और युद्ध की अस्थायी समाप्ति पर ध्यान केंद्रित किया गया। बंद कमरे में हुई बातचीत में सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स , मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया , शिन बेट प्रमुख रोनेन बार और मिस्र की खुफिया सेवाओं के प्रमुख अब्बास कामेल जैसे प्रमुख लोग भी शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति को लेकर पेरिस में वार्ता; CIA, मोसाद और कतर के पीएम ने की बैठक
इजरायल बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमत
वहीं, इजरायल ने इस बातचीत को रचनात्मक बताया है। हालांकि कहा कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए अपनाए जाने वाले समझौते को लेकर अभी भी कमियां हैं और इस बातचीत को इसी सप्ताह फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। इजरायल को इस बातचीत में कतर से और अधिक की उम्मीद है। नेतन्याहू ने कहा है कि पूरी दुनिया देख रही है।
यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: 'इजरायल की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करूंगा', ICJ के फैसले के बाद बोले प्रधानमंत्री नेतन्याहू
हमास ने की आइडीएफ बलों की वापसी की मांग
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हमास ने बंधकों की रिहाई की शर्त के रूप में युद्ध को समाप्त करने और सभी आइडीएफ बलों की वापसी की मांग की है और इजरायल ने इन मांगों को सिरे से खारिज कर दिया है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने कहा कि पेरिस बैठक की सफलता गाजा पट्टी पर आक्रामकता समाप्त करने पर इजरायल की सहमति पर निर्भर है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि इस शर्त के पूरा होने पर हमास उन 132 बंधकों में से सभी या कुछ को मुक्त कर देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।