Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: 'इजरायल की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करूंगा', ICJ के फैसले के बाद बोले प्रधानमंत्री नेतन्याहू

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 06:30 AM (IST)

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यकता के अनुसार निर्णय लेगा। इजरायल की सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा किया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा है कि कतर को गाजा में बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए। गाजा से 136 बंधकों की रिहाई और युद्धविराम पर सहमति के लिए पेरिस में वार्ता चल रही है।

    Hero Image
    इजरायल की सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा करूंगाः इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।

    एएनआई, तेल अवीव। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यकता के अनुसार निर्णय लेगा। इजरायल की सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा किया जाएगा। उनकी टिप्पणी हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच गाजा में तबाही के संबंध में इजरायल को अंतरराष्ट्रीय अदालत की ओर से लगाई गई फटकार के जवाब में आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कतर को लेकर नेतन्याहू ने क्या कहा?

    बहुमत के फैसले में कोर्ट ने इजरायल को फलस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार के कृत्यों को रोकने और नागरिकों की मदद के लिए और अधिक प्रयास करने का आदेश दिया है। नेतन्याहू ने कहा है कि कतर को गाजा में बंधकों को रिहा करने के लिए हमास पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए। गौरतलब है कि कतर ने इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता में प्राथमिक मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।

    अमेरिका की इजरायल नीति में कोई बदलाव नहीं : व्हाइट हाउस

    व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा है कि उसकी इजरायल नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिका ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करते हुए और नागरिक जीवन की रक्षा करते हुए हमास के खतरे के खिलाफ खुद का बचाव करने का इजरायल का अधिकार और दायित्व है। अमेरिका ने कहा, हम हमास के खिलाफ लड़ाई में इजरायल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने सात अक्टूबर से ऐसा किया है और यह जारी रहेगा। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा, हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: नौ देशों ने फलस्तीन में काम करने वाली UN की एजेंसी की रोकी फंडिंग, 12 कर्मचारियों पर गंभीर आरोप

    बंधकों की रिहाई, युद्धविराम पर पेरिस में चल रही वार्ता

    गाजा से 136 बंधकों की रिहाई और युद्धविराम पर सहमति के लिए पेरिस में वार्ता चल रही है। द यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बंद कमरे में हुई बैठक में सीआइए प्रमुख विलियम ब‌र्न्स, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-थानी और मिस्त्र की खुफिया सेवाओं के प्रमुख अब्बास कामेल शामिल थे।हाल की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जल्द ही समझौता हो सकता है। इसके तहत इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान को दो महीने के लिए रोक देगा।

    इसके बदले में 100 से अधिक बंधकों की रिहाई होगी। बंधकों की रिहाई दो या तीन चरणों में होगी। पहले चरण में महिलाओं, बुजुर्गों और घायल बंधकों को रिहा करने की अनुमति के लिए इजरायल की ओर से लड़ाई बंद कर दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में इजरायली सैनिकों और नागरिकों को रिहा किया जाएगा।

    पांच आतंकी गिरफ्तार

    इजरायली सुरक्षा बलों ने रात भर कार्रवाई के बाद पांच वांछित आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। कलंदिया में बलों ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में दो वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। वहीं, अराबा गांव में तीन और वांछित लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    इजरायली हमले में मारे गए 26 हजार से अधिक फलस्तीनी

    वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस में नासिर मेडिकल कांप्लेक्स अस्पताल की इजरायली घेराबंदी में 150 फलस्तीनी मारे गए। प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने कहा कि फलस्तीनियों को अस्पताल के खाली जगहों में दफनाने के लिए मजबूर किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 26,422 फलस्तीनी मारे गए हैं और 65,087 घायल हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 165 फलस्तीनी मारे गए और 290 घायल हुए।

    इजरायल ने गाजा से दो रिजर्व ब्रिगेड वापस बुलाईं

    इजरायली रक्षा बलों की दो रिजर्व ब्रिगेड ने गाजा पट्टी से अपनी वापसी पूरी कर ली है। इस बीच आने वाले दिनों में खान यूनिस में लड़ाई में एक रिजर्व ब्रिगेड के शामिल होने की उम्मीद है। इसे मिलाकर खान यूनिस में कुल पांच लड़ाकू ब्रिगेड की तैनाती हो जाएगी।

    खान यूनिस पर नियंत्रण मजबूत कर रही इजरायली सेना

    इजरायली सेना गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस पर अपना परिचालन नियंत्रण मजबूत कर रही है। इसे हमास नेता याह्या सिनवार का निजी गढ़ भी माना जाता है। उसका परिवार भी यही रहता है। इजरायली जमीनी बलों ने मंगलवार को खान यूनिस की घेराबंदी पूरी कर ली थी। उधर इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के जिबकिन और हौला शहरों में हिज्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमले किए।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में ढह रहा UN का सहायता अभियान, अमेरिका के बाद इन देशों ने भी रोकी फलस्तीनियों के लिए फंडिंग

    comedy show banner
    comedy show banner