Russia Ukraine War: पोलैंड को Air Defence System देगा जर्मनी, यूक्रेन से सटे सीमा पर किया जाएगा तैनात
नाटो के सदस्य देशों में से एक जर्मनी ने पोलैंड की रक्षा करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। जर्मनी ने पोलैंड को रक्षा मदद देते हुए यूरोफाइटर्स और पैट्रियट रक्षा प्रणालियों को मुहैय्या कराने की पेशकश की है।

वारसॉ, एजेंसी। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की चपेट में पोलैंड भी आ चुका है। कुछ दिनों पहले एक मिसाइल पोलैंड के सीमावर्ती गांव में आ गिरी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना ने दुनिया में हलचल मचा दी। जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल यूक्रेन के रूस निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम से छोड़ी गई थी। यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने यह मिसाइल रूसी मिसाइल हमले को विफल करने के लिए छोड़ी थी।
इस घटना के बाद पोलैंडके राष्ट्रपति आंद्रजेज डूडा ने बताया था कि यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने एक साथ कई दिशाओं में मिसाइलें दागीं। उन्हीं में से एक मिसाइल सीमा पार कर पोलैंड के गांव यूक्रेन की सीमा से सिर्फ छह किलोमीटर दूर प्रेज़वोडो गांव में आ गिरी।
हमें बाल्टिक देशों को सुरक्षा प्रदान करने की है जरूरत: जर्मनी की रक्षा मंत्री
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इस घटना के बाद नाटो के सदस्य देशों में से एक, जर्मनी ने पोलैंडकी रक्षा करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। सोमवार को जर्मन अखबारों से मिली जानकारी के अनुसार, जर्मनी ने पोलैंडको रक्षा मदद देते हुए यूरोफाइटर्स और पैट्रियट डिफेंस सिसटम मुहैय्या कराने की पेशकश की है।
जर्मनी की रक्षा मंत्री क्रिस्टीन लैम्ब्रेक्ट ने जर्मन अखबारों को बताया, 'हमें हवाई रक्षा के मामले में नाटो के अन्य सदस्य देशों को और भी बेहतर स्थिति में लाने की जरूरत है। विशेष रूप से हमें पोलैंड, स्लोवाकिया और बाल्टिक देशों को सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: NATO के अनुच्छेद-5 से क्यों खौफ खाते हैं दुश्मन देश, पोलैंड पर मिसाइल गिरने के बाद अलर्ट हुई नाटो सेना
यूक्रेन से सटे सीमा के करीब तैनात किया जाऐंगे मिसाइलें: मरिउज ब्लास्जजाक
पोलैंड के रक्षा मंत्री मरिउज ब्लास्जजाक ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी देने में काफी संतोष महसूस हो रही है कि पोलैंडको जर्मनी द्वारा अतिरिक्त पैट्रियट मिसाइलों प्रदान की जाएगी। रक्षा मंत्री ने आगे जानकारी दी कि जर्मनी द्वारा दिए जाने वाली मिसाइलों को यूक्रेन से सटे सीमा के करीब तैनात किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया कि सोमवार को जर्मन पक्ष के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पोलैंडद्वारा पैट्रियट मिसाइल रीइन्फोर्समेंट के लिए स्थान का सुझाव दिया जाएगा। गौरतलब है कि पोलैंड के पास पहले से ही अमेरिकी पैट्रियट मिसाइलों की तैनाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।