NATO के अनुच्‍छेद-5 से क्‍यों खौफ खाते हैं दुश्‍मन देश, पोलैंड पर मिसाइल गिरने के बाद अलर्ट हुई नाटो सेना

NATO Article 5 नाटो के अनुच्‍छे 5 में कहा गया है कि किसी सदस्‍य देश पर आक्रमण की स्थिति में सभी सदस्‍य देशों पर हमला माना जाएगा। ऐसी स्थिति में सभी सदस्‍य देश एकजुट होकर दुश्‍मन देश के खिलाफ सैन्‍य कार्रवाई को अंजाम देंगे।