पूर्व FBI डायरेक्टर ने ट्रंप को दी हत्या की धमकी? समुद्री सीपों पर लिखा था '86 47', जानें क्या है इसका मतलब
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कॉमी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कथित हत्या की धमकी देने का आरोप लगा है। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि कॉमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसमें समुद्री सीपों पर 86 47 लिखा था। 86 का अर्थ है हत्या और ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्या हत्या की धमकी मिली है? इस बारे में अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसिया जांच में जुट गई है और आरोप है कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कॉमी ने कथित हत्या की धमकी दी है।
क्या है '86 47' का अर्थ?
होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि कॉमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया था, जिसमें समुद्री सीपों पर '86 47' लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि '86' का अर्थ हत्या होता है और ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं।
Disgraced former FBI Director James Comey just called for the assassination of @POTUS Trump.
— Secretary Kristi Noem (@Sec_Noem) May 15, 2025
DHS and Secret Service is investigating this threat and will respond appropriately.
नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी ने अभी-अभी ट्रंप की हत्या की मांग की है। डीएचएस और सीक्रेट सर्विस इस धमकी की जांच कर रही है और उचित तरीके से जवाब देगी।"
जेम्स कॉमी ने दी सफाई
हालांकि, जेम्स कॉमी ने बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने आज समुद्र तट पर टहलते समय कुछ सीपों की तस्वीर देखी, जिसके बारे में मैंने सोचा कि यह कोई राजनीतिक संदेश है।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि कुछ लोग इन नंबरों को हिंसा से जोड़ते हैं। मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई, लेकिन मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं, इसलिए मैंने पोस्ट हटा ली।"
ट्रंप पर हुआ था हमला
बता दें, पिछले साल 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का प्रयास किया गया था, जिसमें उनके कान के पास से गोली निकल गई थी और उनके कान में चोट आई थी। इसके साथ ही उन्हें अन्य धमकियों का भी सामना करना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।