Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में iPhone बनाने की जरूरत नहीं', ट्रंप की बात पर मोदी सरकार ने दिया जवाब; कंपनी के फायदे को लेकर कह दी ये बात

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:31 PM (IST)

    भारत में iPhone निर्माण को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की अपील को मोदी सरकार ने खारिज कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार भारत मोबाइल फोन निर्माण में एक मजबूत केंद्र बनकर उभरा है। इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के निर्यात में भारी वृद्धि हुई है। सरकार भारतीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और व्यापार समझौते इंडिया फर्स्ट और अमेरिका फर्स्ट के सिद्धांतों पर आधारित होंगे।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप भले ही एप्पल कंपनी से भारत में फोन निर्माण नहीं करने की अपील की।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही एप्पल कंपनी से भारत में फोन निर्माण नहीं करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन भारत इससे प्रभावित होता नहीं दिख रहा है।

    वाणिज्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मोबाइल फोन के निर्माण में भारत एक मजबूत निर्माता के रूप में विश्व पटल पर उभरा है और दुनिया की कंपनियां भारत की इस ताकत को स्वीकार रही है। तभी पिछले पांच-सात सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के निर्यात में 600 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में फोन निर्माण की लागत अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है और अन्य नीतियां भी इसके अनुरूप है। एप्पल के लिए भी भारत में माकूल माहौल है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक वैसे भी कंपनी यह निर्धारित करती है कि उसे कहां निर्माण करना है और कोई भी कंपनी अपनी उत्पादन लागत और उत्पादकता के साथ मुनाफे को ध्यान में रखते हुए निर्माण स्थल का चुनाव करती है।

    व्यापार हमेशा लाभ के सिद्धांत पर चलता है इन सब लिहाज से एप्पल को भारत में बढ़त मिलती दिख रही है। देश की सरकार भारतीय मैन्यूफैक्च¨रग की प्रतिस्पर्धा क्षमता में और बढ़ोतरी करने की कोशिश कर रही है।

    इंडिया फ‌र्स्ट और अमेरिका फ‌र्स्ट के सिद्धांत पर होगा व्यापारिक समझौता

    ट्रंप के दावे को वाणिज्य मंत्रालय ने खारिज किया। वाणिज्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ट्रंप के उस दावे को भी खारिज किया है जिसके तहत भारत की तरफ से अमेरिका को शून्य शुल्क नीति की पेशकश की बात की जा रही है।

    मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि दोनों देशों के बीच इंडिया फ‌र्स्ट और अमेरिका फ‌र्स्ट की नीति के तहत ही व्यापारिक समझौते होंगे। दोनों के पारस्परिक लाभ को देखते हुए ही किसी भी सहमति पर मुहर लगेगी।

    उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौता की वार्ता काफी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। दोनों ही देश एक-दूसरे के संवेदनशील आइटम को व्यापार समझौते से अलग रखने की कोशिश करेंगे।

    वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में आगामी 17 से 20 मई तक अमेरिका में दोनों देशों के व्यापारिक समझौते को लेकर वार्ता होगी। उम्मीद की जा रही है कि आगामी नौ जुलाई से पहले ही भारत और अमेरिका के बीच शुल्क नीति को लेकर कोई न कोई समझौता जरूर हो जाएगा।

    मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक स्टील व एल्युमीनियम पर अमेरिका की तरफ 25 प्रतिशत के जो शुल्क लगाए गए हैं, उस पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में विरोध जताने का भारत के पास अधिकार है और हम अपने इस अधिकार को खोना नहीं चाहते हैं। स्टील व एल्युमीनियम के शुल्क पर भी अमेरिका से वार्ता होगी।

    यह भी पढ़ें: India-US BTA: ट्रेड को लेकर अमेरिकी की नहीं चलेगी मनमानी, व्यापार समझौते से पहले भारत ने बनाया तड़गा प्लान

    comedy show banner
    comedy show banner