Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सार्क मीटिंग में नहीं सुना जयशंकर का बयान

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 07:07 AM (IST)

    कश्मीर मसले पर अपने दुष्प्रचार को भाव न मिलने से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सार्क देशों की मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्री के भाषण में हिस्सा नहीं लिया।

    कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सार्क मीटिंग में नहीं सुना जयशंकर का बयान

     न्यूयार्क, प्रेट्र। दुनिया भर में कश्मीर मसले पर अपने दुष्प्रचार को भाव न मिलने से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सार्क देशों की मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्री के भाषण में हिस्सा नहीं लिया। मीटिंग में शुरुआत में शाह महमूद कुरैशी दिखे थे, लेकिन फिर उसके बाद वह मीटिंग से बाहर निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर ने ओपनिंग स्‍टेटमेंट दिया

    न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र की आमसभा के इतर आयोजित सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ओपनिंग स्टेटमेंट दिया। कुरैशी की अनुपस्थिति पर पूछे जाने पर जयशंकर ने कुछ नहीं कहा। अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि शाह महमूद कुरैशी इस मीटिंग से क्यों चले गए।

    पाकिस्‍तान ने फिर बढ़ाया अपना प्रोपगंडा

    हालांकि माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर अपने प्रॉपेगैंडे को बढ़ाते हुए ही पाकिस्तान ने यह फैसला लिया। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बयान जारी कर बताया है कि कुरैशी ने एस. जयशंकर के ओपनिंग स्टेटमेंट का सार्क में बहिष्कार किया।

    2016 के बाद नहीं हुई सार्क की बैठक

    2016 में इस्लामाबाद में सार्क की बैठक होनी थी और उसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर भारत समेत तमाम सदस्य देशों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया। उसके बाद से इसकी आगामी बैठक को लेकर सदस्य देशों के बीच अभी गंभीर चर्चा भी नहीं हुई है। सार्क के फिलहाल आठ देश सदस्य हैं-अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका।