Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में अश्वेत छात्र से पुलिस की बदसलूकी, कार से खींचकर घसीटा और लात-घूंसों से पीटा; जानिए पूरा मामला

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    फ़्लोरिडा में एक अश्वेत छात्र को ट्रैफिक रोकने पर पुलिस अधिकारियों ने कार से घसीटा और मुक्का मारा जिससे उसका दांत टूट गया। वीडियो में छात्र पुलिस से बात करने की गुहार लगा रहा है तभी एक पुलिसकर्मी ने शीशा तोड़कर उसे मुक्का मारा। छात्र ने बताया कि वह डर गया था और जानना चाहता था कि उसे क्यों रोका जा रहा है।

    Hero Image
    यह घटना फरवरी की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, वाशिंगटन। एक अश्वेत छात्र को ट्रैफिक पर रोकने के दौरान फ्लोरिडा के पुलिस अधिकारियों ने कार से खींचकर घसीटा और घूंसे मारे। यह घटना फरवरी की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। मुक्का लगने से उसका एक दांत टूटकर होंठ में घुस गया, जिसके कारण कई टांके लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फुटेज के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। डैशकैम वीडियो में मैकनील ड्राइवर सीट पर बैठे हैं और जैक्सनविले के पुलिस सुपरवाइजर से बात करने की गुहार लगा रहे हैं, तभी एक पुलिसकर्मी ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। उनके चेहरे पर मुक्का मारा और गाड़ी से बाहर खींचकर फिर से मुक्का मारा।

    काफी डर गया था छात्र

    एक अन्य पुलिसकर्मी उन्हें जमीन पर गिरा दिया और पैर पर वार किया। 22 वर्षीय छात्र विलियम मैकनील जूनियर ने कहा कि उस दिन मैं बस यह जानना चाहता था कि मुझे क्यों रोका जा रहा है। मुझे पता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। मैं बस डरा हुआ था।

    लिविंगस्टोन के अध्यक्ष एंथनी डेविस ने बताया कि मैकनील जीवविज्ञान में स्नातक हैं। लिविंगस्टोन कॉलेज उत्तरी कैरोलिना के सैलिसबरी में अश्वेत ईसाई कॉलेज है। शेरिफ ने कहा कि एक आंतरिक जांच जारी है। वहीं, राज्य अटॉर्नी कार्यालय द्वारा की गई अलग जांच में अधिकारियों को किसी भी आपराधिक गड़बड़ी से मुक्त कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- India-US Trade Deal: 'राष्ट्रहित में व्यापार करते हैं, डेडलाइन में नहीं', ट्रेड डील पर भारत की अमेरिका को खरी-खरी