तकनीकी गड़बड़ी की वजह से US में 5 हजार से ज्यादा उड़ानों में हुई देरी, 5 घंटे रद रही उड़ानें
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) को देशव्यापी सिस्टम एरर का सामना करना पड़ा जिसके कारण उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रुक गई हैं यात्रियों को टारमैक पर इंतजार करना पड़ा है। उड़ानों के लिए आवश्यक जानकारी रिले करने के लिए महत्वपूर्ण प्रणाली सोमवार शाम से बाहर हो गई है।

वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका में बुधवार सुबह कई घंटे तक विमान सेवा ठप रही। करीब 1100 उड़ानें रद कर दी गईं और कई हजार उड़ानें लेट हुईं। इसकी वजह रही फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की प्रणाली में तकनीकी खराबी। इस तरह की दिक्कत अमेरिका में पहली बार सामने आई। इस बीच सिस्टम फेल होने से अफरातफरी मच गई। यात्री परेशान रहे और एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
हालांकि तकनीकी खामी दूर कर अमेरिकी समय अनुसार सुबह नौ बजे विमान सेवाओं का परिचालन धीरे-धीरे फिर शुरू कर दिया गया। वैसे अभी पूरी व्यवस्था दुरुस्त होने में वीरवार तक का समय लग सकता है।एफएए ने इससे पूर्व कहा था कि हम अपने नोटिस टू एयर मिशन (नोटम) सिस्टम को बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। हम अंतिम जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में संचालन प्रभावित हैं। आउटेज नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम की विफलता के परिणामस्वरूप आता है, जो पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों और देशभर के हवाई अड्डों पर अन्य देरी के बारे में सचेत करता है।
उधर, द न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार बुधवार को सुबह नौ बजे से पहले देशभर में सभी उड़ानों को बंद करने का आदेश हटा लिया गया। कहा गया कि पूरे अमेरिका में हवाई यातायात संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन को परिवहन सचिव पीट बटिगिएग ने एफएए सिस्टम आउटेज से अवगत कराया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने एक ट्वीट में कहा, ''इस मुद्दे पर साइबर हमले का कोई सुबूत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति ने मामले की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है।
एफएए नियमित अपडेट प्रदान करेगा।'' एक फ्लाइट ट्रैकिंग कंपनी फ्लाइटअवेयर के अनुसार, अमेरिका के भीतर और बाहर 7300 से अधिक उड़ानें लेट हुई हैं जबकि 1100 से अधिक उड़ानें रद कर दी गईं। परिवहन सचिव बटिगिएग ने कहा कि वह एफएए के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
उधर, एयर इंडिया ने कहा कि एफएए के कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण अमेरिका भर में उड़ानें बंद होने के बाद वह संबंधित प्राधिकरण के संपर्क में रहा। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत के सभी हवाईअड्डों पर परिचालन सामान्य रहा और यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के सिस्टम में गड़बड़ी का भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
क्या है नोटम सिस्टम
नोटम यानी नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के जरिये फ्लाइट में मौजूद पायलट और केबिन क्रू के सदस्यों को मौसम, अमुक हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, सैन्य अभ्यास, राकेट लांच, हवाई अड्डे के उस समय के हालात जैसे बर्फबारी, रनवे पर पक्षी या लाइटों में गड़बड़ी आदि जैसी अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं ताकि विमान को हवाई सफर के दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना नहीं करना पड़े। दूसरे शब्दों मे कहा जाए तो विमान के सुरक्षित सफर के लिए नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम बेहद जरूरी है। यह बेहद गोपनीय सूचना व्यवस्था होती है। इसमें सेंधमारी बड़ी मुश्किल होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।