US के आसमान में कार्गो विमान में लगी आग, आनन-फानन में कराई इमरजेंसी लैंडिंग; सामने आई ये वजह
न्यूयॉर्क के न्यूर्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फेडेक्स कार्गो विमान ने बर्ड स्ट्राइक के कारण आपातकालीन लैंडिंग की। विमान का इंजन आग से जलने लगा था लेकिन चालक दल ने जल्दी से आपातकाल घोषित किया और सुरक्षित लैंडिंग की। इस घटना के कारण एयर ट्रैफिक कुछ समय के लिए रुक गया लेकिन बाद में सामान्य हो गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

एपी, न्यूयॉर्क। अमेरिका में शनिवार को एक फेडेक्स कार्गो विमान ने न्यूयॉर्क के न्यूर्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की। विमान का इंजन बर्ड स्ट्राइक के कारण जलने लगा था, जिसकी लपटें आकाश में देखी जा सकती थीं।
पोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता लेनिस वैलेंस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग केवल इंजन तक सीमित रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इंडियानापोलिस जा रहा था विमान
घटना के बाद एयर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन बाद में परिचालन सामान्य हो गया। यह आपातकालीन लैंडिंग सुबह 8 बजे के बाद हुई। फेडेक्स ने बताया कि विमान इंडियानापोलिस जा रहा था, लेकिन इंजन की आग के कारण उसे वापस न्यूर्क लौटना पड़ा।
फेडेक्स के प्रवक्ता ऑस्टिन केम्कर ने कहा, “हमारे चालक दल ने आपातकाल घोषित किया और सुरक्षित रूप से न्यूर्क वापस लौटे। हम चालक दल और फर्स्ट रेस्पॉन्डर त्वरित कार्यों के लिए आभारी हैं।” यह घटना कुछ प्रमुख विमान हादसों के बीच हुई है, जिनमें से हाल ही में अलास्का में एक विमान दुर्घटना और जनवरी में एक हवाई टक्कर शामिल है, जिसमें सभी 67 लोग मारे गए थे।
A @FedEx Plane from @EWRairport had an engine blow right above Elizabeth, NJ. pic.twitter.com/MQEnqZlzCH
— jason (@jasvnalvar) March 1, 2025
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना ढाका, हर साल Pollution से जा रही लाखों लोगों की जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।