दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना ढाका, हर साल Pollution से जा रही लाखों लोगों की जान
World News पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया है। प्रति साल प्रदूषण के कारण बांग्लादेश में लाखों लोगों की जान जा रही है। चीन का बीजिंग उज्बेकिस्तान का ताशकंद और इराक का बगदाद क्रमशः दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। ये रिपोर्ट आईक्यूएयर द्वारा प्रकाशित की जाती है।

आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका ने शनिवार सुबह दुनिया में सबसे प्रदूषित वायु गुणवत्ता का रिकार्ड बनाया है। वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर रैंकिंग के अनुसार यहां की हवा को खतरनाक के रूप में वर्गीकृत किया गया।
चीन का बीजिंग, उज्बेकिस्तान का ताशकंद और इराक का बगदाद क्रमश: 238, 220 और 179 के एक्यूआई स्कोर के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दुनिया के विभिन्न शहरों की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट स्विस-आधारित संगठन आईक्यूएयर द्वारा प्रकाशित की जाती है।
कितना वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक?
151 और 200 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अस्वस्थ माना जाता है, जबकि 201-300 को बहुत अस्वस्थ और 301-400 को खतरनाक श्रेणी माना जाता है। एक्यूआइ की गणना पांच प्रमुख वायु प्रदूषकों के लिए की जाती है।
प्रदूषण से सालाना जाती हैं लाखों जाने
इसमें पार्टिकुलेट मैटर पीएम 10 और पीएम 2.5, कार्बन मोनोआक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड, नाइट्रोजन डाइआक्साइड और ओजोन शामिल हैं। बांग्लादेश गंभीर वायु प्रदूषण चुनौतियों से जूझ रहा है। सेंटर फार रिसर्च आन एनर्जी एंड क्लीन एयर द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, बांग्लादेश में सालाना 102,456 मौतों के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार है।
क्या कहती है WHO की रिपोर्ट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण से दुनिया भर में हर साल लाखों लोग मारे जाते हैं। WHO के डेटा से पता चलता है कि 10 में से 9 लोग उच्च स्तर के प्रदूषकों वाली हवा में सांस लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।