Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FBI बिल्डिंग को ने बनाया निशाना, ऑफिस में घुसा दी कार और US का झंडा फेंककर आरोपी फरार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:49 PM (IST)

    पिट्सबर्ग में FBI ऑफिस पर एक शख्स ने कार से टक्कर मार दी और अमेरिकी झंडा फेंककर भाग गया। FBI ने इसे आतंकी हमला माना है। आरोपी डोनाल्ड हेंसन पेन हिल्स पेंसिल्वेनिया का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है क्योंकि उसका मानसिक स्वास्थ्य का इतिहास रहा है।

    Hero Image
    एफबीआई बिल्डिंग को ने बनाया निशाना ऑफिस में घुसा दी कार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पिट्सबर्द में FBI के ऑफिस पर एक बड़ी घटना हुई है। एक शख्स ने अपनी कार से एफबीआई ऑफिस के गेट में टक्कर मार दी और फिर अमेरिकी झंटा फेंककर मौके से फरार हो गया। इस घटना को FBI ने आतंकी हमला करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार तड़के करीब 2.40 बजे एक सफेद कार FBI पिट्सबर्ग ऑफिस के गेट से टकराई। कार से उतरने के बाद आरोपी ने गाड़ी से अमेरिकी झंडा निकाला और उसे टूटे हुए गेट पर फेंक दिया। इसके बाद वह पैदल ही वहां से फरार हो गया।

    आरोपी की हुई पहचान

    फरार आरोपी की पहचान डोनाल्ड हेंसन के रूप में हुई है जो पेन हिल्स पेंसिल्वेनिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक हेंसन के पास हथियार होने की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उसका मानसिक स्वास्थ्य का इतिहास पहले से दर्ज है।

    FBI ने बताया आतंकी हमला

    FBI ने कहा कि यह हमला सीधे तौर पर उनके संगठन को निशाना बनाने के लिए किया गया। एफबीआई पिट्सबर्ग के असिस्टेंट स्पेशल एजेंट क्रिस्टोफर जियोर्डानो ने CBS न्यूज को बताया, "हम इसे FBI के खिलाफ आतंकी हमला मानते हैं।"

    घटना के बाद मौके पर बम स्क्वाड को बुलाया गया और संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर आरोपी कहीं दिखे तो उससे भिड़ें नहीं और तुरंत अधिकारियों को सूचना दें।

    'मसूद अजहर ने रची संसद और 26/11 हमले की साजिश', जैश कमांडर के कबूलनामे से पाक बेनकाब