Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मसूद अजहर ने रची संसद और 26/11 हमले की साजिश', जैश कमांडर के कबूलनामे से पाक बेनकाब

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:13 PM (IST)

    जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियासी कश्मीरी ने कबूल किया कि मसूद अजहर ने दिल्ली और मुंबई में आतंकी हमलों की साजिश रची। इलियासी के अनुसार अजहर ने पाकिस्तान में बैठकर इन हमलों की योजना बनाई। इस कबूलनामे से पाकिस्तान का आतंकी चेहरा फिर उजागर हो गया है और यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है जबकि दुनिया से झूठ बोलता है।

    Hero Image
    'मसूद अजहर ने रची संसद और 26/11 हमले की साजिश' (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद को खाद-पानी देने वाले पाकिस्तान का नापाक चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद शीर्ष कमांडर मसूद इलियासी कश्मीरी ने स्वीकार किया है कि दिल्ली और मुंबई में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में आतंकवादी मसूद अजहर का हाथ था। इलियासी कश्मीरी के इस कबूलनामे से दुनिया के सामने पाकिस्तान की फिर पोल खुल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मसूद इलियासी कश्मीरी ने स्वीकार किया है कि भारत के मोस्ट वॉन्डेट आतंकवादियों में से एक मसूद अजहर ने दिल्ली की जेल से छूटने के बाद पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई थी।

    मसूद अजहर ने रची दिल्ली-मुंबई हमलों की साजिश

    एक वीडियो में मसूद इलियासी कश्मीरी कह रहा है, "दिल्ली की जेल से छूटने के बाद, अमीर-उल-मुजाहिदीन मौलाना मसूह अजहर पाकिस्तान आता है, बालाकोट की धरती पर उसे अपने विजन और मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है, जिसमें दिल्ली और मुंबई में आतंकी हमले शामिल हैं।"

    दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान

    मसूद इलियासी कश्मीरी के इस वीडियो के बाद पाकिस्तान के पास ये कहने की कोई गुंजाइश नहीं बचती कि वह आतंकियों का पनाहगार नहीं है। इलियासी का ये कबूलनामा भारत को उन दावों की पुष्टि करता है, जिसमें जैश के शिविर पाकिस्तान के सैन्य-सुरक्षा प्रतिष्ठान की निगरानी में खुलेआम चल रहे थे, जबकि इस्लामाबाद दुनिया को बता रहा था कि उसकी सीमाओं के भीतर कोई आतंकवादी ठिकाना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- मुनीर ने आतंकियों के पास भेजे ड्रोन से हथियार, लश्कर और टीआरएफ ने रची थी साजिश