'मैंने भारत से मदद मांगी...' चीन की साजिश पर FBI निदेशक काश पटेल का बड़ा बयान; फेंटेनाइल तस्करी से जुड़ा है मामला
Kash Patel on Chinas Fentanyl Trafficking एफबीआई के निदेशक काश पटेल के अनुसार अमेरिका और भारत मिलकर चीन की फेंटेनाइल तस्करी से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। फेंटेनाइल चीन में बनता है और भारत के रास्ते मेक्सिको के ड्रग कार्टेल में भरकर अमेरिका पहुंचाया जाता है। काश पटेल ने भारत सरकार से इस मामले में मदद मांगी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FBI के निदेशक काश पटेल (FBI Director Kash Patel) ने दावा किया है कि चीन की फेंटेनाइल तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका और भारत एक-साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जो रोगन के पॉडकास्ट में काश पटेल ने कहा कि भारत फेंटेनाइल का उपभोगता नहीं है, लेकिन इसे भारत के रास्ते की मेक्सिको के ड्रेग कार्टेल में भरकर अमेरिका पहुंचाया जाता है।
काश पटेल के अनुसार, "फेंटेनाइल चीन में बनाए जाते हैं और फिर इसे भारत जैसे देशों के जरिए भारत भेजा जाता है। मैं भारत में कई ऑपरेशन कर रहा हूं। इन्हें मेक्सिको के कार्टेल में भरकर अमेरिका के लिए रवाना किया जाता है।"
यह भी पढ़ें- 'Pakistan में आतंकियों को मिलता है इनाम...', थरूर ने शहबाज सरकार को फिर लताड़ा; डॉक्टर शकील की कैद पर साधा निशाना
भारत में नहीं हुई फेंटेनाइल से मौतें
काश पटेल ने कहा, "चीन फेंटेनाइल के जरिए सिर्फ अमेरिका को लक्ष्य बना रहा है और अन्य देश इसका ताजा उदाहरण हैं। फेंटेनाइल ड्रग्स को भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों से अमेरिका में भेजा जा रहा है। हालांकि, इन ड्रग्स की वजह से भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में किसी की मौत नहीं हुई। इससे साफ है कि चीन का टारगेट अमेरिका ही है।"
काश पटेल ने कहा-
आपने भारत में फेंटेनाइल से हुई मौतों के बारे में नहीं सुना होगा। आपने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत फाइव आई पार्टनर कनाडा में भी फेंटेनाइल से कोई मौत नहीं हुई।
WOW: Kash Patel just EXPOSED the inner workings of the CCP fentanyl trade—and it’s dark.
It starts and ends with China.
Kash Patel laid it out:
“So where’s the root of the problem? The CCP.”
“So the fentanyl precursors, the stuff you need to make fentanyl comes from mainland… pic.twitter.com/uWlMQIsxYU
— The Vigilant Fox 🦊 (@VigilantFox) June 6, 2025
क्या है चीन का प्लान?
काश पटेल का कहना है कि अन्य देशों में फेंटेनाइल से किसी की मौत न होना इस बात का संकेत है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने रणनीतिक कारणों से अमेरिका में फेंटेनाइल स्पलाई चेन तैयार किया है। इससे चीन खासकर अमेरिका के युवाओं को निशाना बना रहा है।
भारत सरकार से मांगी मदद: काश पटेल
भारत के साथ इसपर काम करने का जिक्र करते हुए काश पटेल ने बताया, "मैंने भारत सरकार से इस मामले पर बात की है। मैंने उनसे मदद मांगी है। मैंने उन्हें बताया कि फेंटेनाइल ड्रग्स भारत के रास्ते अमेरिका में भेजे जा रहे हैं। हम उन कंपनियों की तलाश में हैं जो इस ड्रग तस्करी में शामिल हैं। हम जल्द ही ऐसी कंपनियों पर ताला लगवाएंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।