Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'न्याय होगा...' अमेरिका में आतंकी हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पर FBI निदेशक काश पटेल का बड़ा बयान

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:46 AM (IST)

    पंजाब में आतंकी हमलों का आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अब FBI की हिरासत में है। वहीं FBI प्रमुख काश पटेल ने भी अमेरिका में छिपे आतंकियों को अल्टीमेटम दे दिया है। काश पटेल का कहना है कि आतंकी चाहे जहां छिपे हों उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और अब न्याय जरूर होगा। इसी के साथ काश पटेल ने FBI की गिरफ्त में हैप्पी की तस्वीर साझा की है।

    Hero Image
    हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पर FBI निदेशक काश पटेल का बयान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया है। हैप्पी का कनेक्शन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है। वहीं पंजाब में हुए कई आतंकी हमलों के पीछे हैप्पी का हाथ माना जाता है। FBI के अध्यक्ष काश पटेल ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि 'न्याय जरूर होगा'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी को गिरफ्तार करने वाली FBI टीम की तारीफ करते हुए काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि FBI के इस मिशन में भारतीय एजेंसियों ने भी सहयोग किया है।

    यह भी पढ़ें- जेडी वेंस के दौरे पर मिली गुड न्यूज, भारत-अमेरिका के बीच होगी व्यापार वार्ता; ट्रेड डील का रोडमैप भी तैयार

    एक्स पर पोस्ट लिखते हुए काश पटेल ने लिखा -

    पकड़ा गया: हरप्रीत सिंह, विदेशी आतंकवादी गैंग का कथित सदस्य अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था। उसपर भारत और अमेरिका के कई पुलिस स्टेशनों पर हमला करने का आरोप है। FBI ने इसके खिलाफ जांच शुरू की थी। स्थानीय अधिकारियों और भारत की मदद से हमने यह मिशन पूरा किया। सभी ने शानदार काम किया और अब न्याय जरूर होगा।

    आतंकी गतिविधियों में शामिल अन्य आरोपियों को चेतावनी देते हुए काश पटेल ने कहा कि "FBI उन सभी लोगों पर शिकंजा कसेगी, जो किसी भी तरह की हिंसा में शामिल हैं, फिर चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों।"

    कौन है हैप्पी पासिया?

    बता दें कि FBI के अधिकारियों ने शुक्रवार को हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। हरप्रीत पंजाब में हुए कई आतंकी हमलों का हिस्सा रह चुका है। FBI के अनुसार, हरप्रीत दो अंतर्राष्ट्रीय आतंकी समूहों से जुड़ा है और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था। पुलिस से बचने के लिए वो बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था।

    पंजाब और महाकुंभ हमले का साजिशकर्ता

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी FBI के इन प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पाकिस्तान के समर्थन से पनप रहे आतंकवाद के खात्मे की तरफ बड़ी कामयाबी है। हैप्पी पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आतंकी हमले करने की तैयारी में था। यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ यश ने शनिवार को बताया कि हैप्पी पासिया 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में भी आतंकी हमला करने की फिराक में था।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप से 'दो-दो हाथ' की तैयारी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अब अमेरिकी सरकार पर ही कर दिया केस; क्या है मामला?