Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडी वेंस के दौरे पर मिली गुड न्यूज, भारत-अमेरिका के बीच होगी व्यापार वार्ता; ट्रेड डील का रोडमैप भी तैयार

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर है। बीते दिन उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। इसी बीच अमेरिका और भारत के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता भी चर्चा में आ गई। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने नई व्यापार नीति का खाका तैयार होने का दावा किया है। उनका कहना है कि यूएसटीआर ने रोडमैप बना लिया है अब इसे अंतिम रूप देना बाकी है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और भारत एक नए द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों ने ट्रेड ऑफ रिफ्रेंस (TOR) पर की घोषणा की है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए ट्रेड ऑफ रिफ्रेंस का जिक्र करते हुए ग्रीर ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यूएसटीआर और भारत के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय ने पारस्परिक व्यापार वार्ता (Reciprocal Trade Talk) के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। अब बस इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    व्यापार में बनेगा संतुलन

    जेमीसन ग्रीर का कहना है कि भारत के साथ व्यापार संबंधों में पारस्परिकता का गंभीर अभाव है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की मदद से अमेरिकी वस्तुओं के लिए नए बाजार खुलेंगे और अमेरिकी श्रमिकों को होने वाले नुकसानों से बचा जा सकेगा। इससे दोनों देशों के व्यापार में संतुलन स्थापित होगा।

    यह भी पढ़ें- ISRO ने फिर किया कमाल, दूसरी बार उपग्रहों की डॉकिंग में मिली सफलता

    जेडी वेंस ने पीएम मोदी को सराहा

    बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आए हैं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आज की शाम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात सम्मान की बात है। वो महान नेता हैं और वो मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में हम दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत के लिए काम करेंगे।

    ग्रीर ने जताई खुशी

    जेमीसन ग्रीर ने भी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इससे भारत-अमेरिका समझौते को बल मिलेगा। ट्रेड ऑफ रिफ्रेंस दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए एक स्पष्ट रोडमैप पेश करता है। फरवरी 2025 में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे और ट्रंप से उनकी मुलाकात के बाद इस समझौते की शुरुआत हुई थी।

    क्या है द्विपक्षीय व्यापार समझौता?

    द्विपक्षीय व्यापार समझौता दो देशों के बीच होने वाले आयात और निर्यात पर की जाने वाली एक प्रकार की डील होती है। इसमें तीसरी पार्टी की कोई जगह नहीं होती। इस समझौते का मकसद व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित करना है, जिसके लिए दोनों देश टैरिफ, आयात कोटा, निर्यात प्रतिबंध और अन्य व्यापार बाधाओं को कम करने या खत्म करने पर जोर देते हैं।

    नई व्यापार नीति से क्या होगा?

    भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता ऐसे समय शुरू हुई, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर पारस्परिक शुल्क का एलान कर दिया। इसी कड़ी में भारत पर भी 2 अप्रैल 2025 से 26% का टैरिफ लगाया जाना था, लेकिन ट्रंप ने अपने फैसले को 90 दिनों के लिए टाल दिया।

    5 अप्रैल से अमेरिका ने बेसलाइन टैरिफ के रूप में 10% अतिरिक्त शुल्क की घोषणा की। वहीं फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, तांबा और तेल, गैस, कोयला, एलएनजी जैसी ऊर्जा वस्तुओं को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।

    भारत-अमेरिका का ट्रेड

    यूएसटीआर भारत और अमेरिका के बीच मौजूद व्यापार असंतुलन (Trade Imbalance) को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। 2024 में भारत-अमेरिका ट्रेड में अमेरिका को 45.7 अरब डॉलर का व्यापारिक घाटा (Trade Deficit) हुआ था, जो 2023 की तुलना में 5.1% अधिक था। इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए नई द्विपक्षीय व्यापार नीति तैयार की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... टैरिफ वॉर के बीच जेडी वेंस और PM मोदी के बीच किन मुद्दों पर हुई बात?