Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस से ज्यादा नाइटक्लब में समय बिता रहे FBI डायरेक्टर काश पटेल? साथी ने ही लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sat, 03 May 2025 11:55 PM (IST)

    एफबीआई निदेशक काश पटेल पर एक पूर्व उच्च पदस्थ ब्यूरो अधिकारी ने सवाल उठाए हैं। आरोप है कि पटेल की मुख्यालय से कई बार अनुपस्थित रहते हैं और अपना ज्यादा समय नाइट क्लबों में बिताते हैं। फ्रैंक फिग्लुजी ने आरोप लगाया है कि अभी ब्यूरो के अंदर का माहौल पूरी तरह से अराजकता वाला है।

    Hero Image
    ब्रीफिंग को अब सप्ताह में एक बार करने का आरोप (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक भारतीय मूल के काश पटेल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। आरोप लगाया गया है कि काश पटेल ऑफिस से ज्यादा समय नाइट क्लब में बिताते हैं। ये आरोप ब्यूरो के लिए ही एक पूर्व अधिकारी फ्रैंक फिग्लुजी ने लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिग्लुजी एफबीआई के काउंटरइंटेलिजेंस के सहायक निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। उनका आरोप है कि काश पटेल अपने ऑफिस में कम और नाइटक्लब में ज्यादा रहते हैं। साथ ही हर दिन होनी वाली ब्रीफिंग को अब सप्ताह में एक बार कर दिया गया है।

    अराजकता का लगा आरोप

    फिग्लुजी का कहना है कि ब्यूरो के अंदर अभी अराजकता का माहौल है। बता दें कि काश पटेल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटेल ज्यादा वक्त हूवर बिल्डिंग और लास वेगास स्थित अपने घर में बिता रहे हैं।

    फिग्लुजी का आरोप है कि पटेल ने सब कुछ एजेंटों के हाथों में छोड़ दिया है। उनका कहना है कि पटेल कई सारी चीजें बिना अनुभव के करना चाहते हैं और अगर उन्होंने सुधार नहीं किया, तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है।

    उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में अराजकता है और हर दिन क्या हो रहा है, ये किसी को नहीं पता। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही अमेरिकी सरकार का जवाबदेही कार्यालय पटेल की यात्रा और कॉस्ट के खर्च का आंकलन करेगा।

    यह भी पढ़ें: काश पटेल को ATF के कार्यवाहक निदेशक पद से हटाया, अचानक हुआ परिवर्तन

    comedy show banner
    comedy show banner