Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: काश पटेल को ATF के कार्यवाहक निदेशक पद से हटाया, अचानक हुआ परिवर्तन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:44 AM (IST)

    एफबीआइ निदेशक काश पटेल को अल्कोहल तंबाकू हथियार एवं विस्फोटक ब्यूरो (एटीएफ) के कार्यवाहक निदेशक के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अमेरिकी सेना सचिव डेनियल ड्रिस्कॉल को नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि ड्रिस्कॉल सेना सचिव के रूप में काम करना जारी रखेंगे जबकि वे अमेरिकी न्याय विभाग की एक शाखा एटीएफ की भी देखरेख करेंगे।

    Hero Image
    काश पटेल को ATF के कार्यवाहक निदेशक पद से हटाया (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, वाशिंगटन। एफबीआइ निदेशक काश पटेल को अल्कोहल, तंबाकू, हथियार एवं विस्फोटक ब्यूरो (एटीएफ) के कार्यवाहक निदेशक के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अमेरिकी सेना सचिव डेनियल ड्रिस्काल को नियुक्त किया गया है।

    अब ये करेंगे एटीएफ की देखरेख

    सूत्रों ने बताया कि ड्रिस्काल सेना सचिव के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जबकि वे अमेरिकी न्याय विभाग की एक शाखा एटीएफ की भी देखरेख करेंगे। पटेल को फरवरी के अंत में एटीएफ के कार्यवाहक निदेशक के रूप में शपथ दिलाई गई थी, उसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने एफबीआइ निदेशक के रूप में भी शपथ ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्याय विभाग के एक अधिकारी ने इस बदलाव की पुष्टि की है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पटेल को पद से कब हटाया गया। बुधवार दोपहर तक पटेल की तस्वीर और कार्यवाहक निदेशक का पद एटीएफ की वेबसाइट पर सूचीबद्ध था।

    अचानक हुआ परिवर्तन

    नेतृत्व में यह अचानक परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि लागत में कटौती के प्रयास के तहत एटीएफ का अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन विभाग के साथ विलय किया जाए या नहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner