Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं इस्तीफा दे दूंगा', FBI के डिप्टी डायरेक्टर ने क्यों की ये घोषणा? ट्रंप के नाम लिखा ये संदेश 

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 09:48 AM (IST)

    एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने जनवरी में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बोंगिनो अपने लोकप्रिय पॉडक ...और पढ़ें

    Hero Image

    एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने की इस्तीफे की घोषणा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने बुधवार को घोषणा की कि वह नौकरी शुरू करने के 10 महीने से भी कम समय बाद जनवरी में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। 51 साल के बोंगिनो ने एक्स पर अपनी इस्तीफे की घोषणा वाली पोस्ट में इस कदम का कोई कारण नहीं बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि बोंगिनो अपने लोकप्रिय पॉडकास्ट पर वापस जाना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, "डैन ने बहुत अच्छा काम किया। मुझे लगता है कि वह अपने शो में वापस जाना चाहते हैं।"

    कौन हैं डैन बोंगिनो?

    संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) में शामिल होने से पहले बोंगिनो का कानून प्रवर्तन की पृष्ठभूमि रही है। उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस ऑफिसर और सीक्रेट सर्विस एजेंट के तौर पर काम किया था। लेकिन उनकी नियुक्ति असामान्य थी क्योंकि एफबीआई में नंबर दो की पोस्ट पारंपरिक रूप से एक करियर कर्मचारी के पास होती है।

    एफबीआई में उनका कार्यकाल मार्च में शुरू हुआ था और अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी के साथ तनाव की खबरों से भरा रहा। अपने एक्स पोस्ट में, बोंगिनो ने "मकसद के साथ सेवा करने का मौका देने के लिए" ट्रंप, बोंडी और एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल को धन्यवाद दिया।

    ट्रंप को लेकर पॉडकास्ट में क्या किया गया दावा?

    बोंगिनो के नाम वाले पॉडकास्ट के देश में सबसे ज्यादा श्रोता हैं और यह अक्सर साजिश की थ्योरी फैलाता है, जिसमें यह दावा भी शामिल है कि 2020 का राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप से "चुरा लिया गया" था। 

    यह भी पढ़ें: ब्राउन यूनिवर्सिटी शूटिंग: FBI ने जारी किए नए वीडियो, कौन है मुस्तफा खरबूच जिसपर घूम रही शक की सूई?