Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 साल के बेटे की हत्या, फिर हो गई फरार... कौन है सिंडी सिंह जिसे पकड़ने के लिए FBI को आना पड़ा भारत

    एफबीआई को बड़ी सफलता मिली है। टॉप 10 भगोड़ों की लिस्ट में शामिल सिंडी रॉड्रिगेज सिंह को भारत से गिरफ्तार किया गया है। एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने सिंडी रॉड्रिगेज सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय अधिकारियों की सराहना की है। सिंडी रॉड्रिगेज सिंह पर 6 साल के बेटे की हत्या का आरोप है और वह अमेरिका से भागकर भारत आ गई थी।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:56 AM (IST)
    Hero Image
    बेटे की हत्या के आरोप में भगोड़ी सिंडी रॉड्रिगेज सिंह भारत में FBI द्वारा गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एफबीआई ने टॉप 10 भगोड़ो की लिस्ट में शामिल सिंडी रॉड्रिगेज सिंह को भारत से गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी निदेशक काश पटेल ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने सिंडी रॉड्रिगेज सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय अधिकारियों की सराहना की है। बता दें कि सिंडी रॉड्रिगेज सिंह पर अपने छह साल के बेटे की हत्या का आरोप है। पूरा मामला साल 2023 का है। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद वह अमेरिका से भागकर भारत आ गई थीं।

    सिंडी रॉड्रिगेज सिंह के खिलाफ जारी है वारंट

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंडी रॉड्रिगेज सिंह के नाम पर मुकदमें से बचने के लिए और भागने को लेकर एक एबीआई वारंट जारी है। इसके साथ ही 10 साल से कम के बच्चे की हत्या करने के मामले में टेक्सास राज्य का एक वारंट जारी है।

    जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 20 मार्च 2023 को प्रकाश में आया था। उस समय टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ फैमली एंड प्रोटेक्टिन सर्विसेज की ओर से एक टीम सिंडी रॉड्रिगेज सिंह के बेटे की जानकारी लेने गई थी। सबसे खास बात है कि वह बच्चा साल 2022 के बाद से देखा ही नहीं गया था।

    जांच करने वाली टीम से बोला गया झूठ

    सिंडी रॉड्रिगेज सिंह पर झूठ बोलने और अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप है। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया था कि बच्चे को कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी और शारीरिक दिक्कतें थीं। जिसमें डेवलपमेंट डिसऑर्डर, सोशल डिसऑर्डर, पल्मोनरी इडेमा जैसी परेशानियां शामिल हैं। बताया जाता है कि जांच के दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुमराह किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नवंबर 2022 से ही पिता के साख मैक्सिको में है।

    इसके ठीक अगले दो दिन बाद 22 मार्च 2023 में सिंडी रॉड्रिगेज सिंह, उसका पति और 6 साल के बच्चे ने भारत के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, जांचकर्ताओं ने इस दौरान पाया कि बच्चा विमान में मौजूद नहीं था। इसके बाद जुलाई में एफबीआई ने सिंडी रॉड्रिगेज सिंह को भगोड़ों की सूची में शामिल किया।

    कैसे एफबीआई ने दबोचा?

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर 2024 को सिंडी रॉड्रिगेज सिंह के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया। इसके बाद सभी सदस्य देशों को भेजा गया। उस दौरान भारत को प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज भी दिए थे। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। FBI के प्रमुख काश पटेल ने कहा कि टेक्सास, जहां से इस केस की शुरुआत हुई और वहां के स्थानीय साझेदारों, न्याय विभाग के साथ भारत में हमारे साझेदारों का धन्यवाद।

    यह भी पढ़ें: 'चीन को टक्कर देने के लिए हमें भारत जैसे दोस्त की जरूरत', टैरिफ वॉर पर ट्रंप को निक्की हेली ने लताड़ा

    यह भी पढ़ें: 'परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे, जरूरत पड़ी तो...' असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का करारा जवाब; US को भी लताड़ा