Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलला के दर्शन के लिए आएंगे एलन मस्क के पिता, भारत दौरे पर इन कार्यक्रमों में भी लेंगे हिस्सा; जानें पूरा शेड्यूल

    Errol Musk India Visit टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के साथ कई व्यावसायिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। एरोल मस्क घरेलू चार्जिंग कंपनी सर्वाटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड से जुड़ने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं। वे नीति-निर्माताओं और उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 29 May 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    एलन मस्क के पिता एरोल मस्क रामलला के दर्शन के लिए आएंगे भारत। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Elon Musk Father India Visit: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत में वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया एलन मस्क के पिता एरोल मस्क का ये भारत दौरा व्यापारिक मीटिंग के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ा है। बता दें कि एलन मस्क के पिता एरोल मस्क घरेलू चार्जिंग कंपनी सर्वाटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल होने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं।

    इन लोगों से मुलाकात करेंगे एरोल मस्क

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपनी भारतीय यात्रा के दौरान एरोल मस्क देश के खास नीति- निर्माताओं, निवेशकों और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे।

    वहीं, हाल के दिनों में ही वह भारत की घरेलू ईवी कंपनी के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड से जुड़े हैं। बता दें कि एरोल मस्क की इस बोर्ड में नियुक्ति वैश्विक स्तर पर एक मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

    जानिए एरोल मस्क का कार्यक्रम

    एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अपनी भारत यात्रा के दौरान सबसे पहले दिल्ली पहुंचेंगे। यहां पर वह रुकेंगे, जिसके बाद वह कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह कई दिग्गज उद्योगपतियों से भी मिलेंगे।

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि एरोल मस्क की इन अधिकारियों के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत में ग्रीन टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करना है। इस बैठक में निवेश के कई रास्तों को खोलने पर विचार किया जाना है। एरोल मस्क की ये यात्रा 1 जून से 6 तक होगी।

    यह भी पढ़ें: दुनियाभर में बढ़ रहा NB.1.8.1 वैरिएंट का प्रकोप, कोविड के नए रूप का क्या है लक्ष्ण? WHO ने जारी किया अलर्ट

    यह भी पढ़ें: मस्क ने Trump सरकार का साथ छोड़ा, X पर लिखा- राष्ट्रपति का धन्यवाद; ट्रंप के पसंदीदा विधेयक को बताया था फिजूलखर्ची