Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने Trump सरकार का साथ छोड़ा, X पर लिखा- राष्ट्रपति का धन्यवाद; ट्रंप के पसंदीदा विधेयक को बताया था फिजूलखर्ची

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:30 AM (IST)

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग करने का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। पिछले दिनों एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल टैक्स बिल की खुलकर आलोचना की थी इसके बाद ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद की खबरें आईं थीं।

    Hero Image
    एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग करने का ऐलान किया (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग करने का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। पिछले दिनों एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल' टैक्स बिल की खुलकर आलोचना की थी, इसके बाद ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद की खबरें आईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

    एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि मेरा विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को व्यर्थ व्यय को कम करने के अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा क्योंकि यह पूरे सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।

    ट्रंप का चुनाव अभियान में खुलकर किया समर्थन

    राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान दोनों के बीच अच्छे संबंध बने और मस्क ने ट्रंप प्रशासन में एक वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम किया है। मस्क ने ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ डॉलर का योगदान दिया था।

    बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर की थी ट्रंप की आलोचना

    इससे पहले टेस्ला के मालिक मस्क ने कहा था कि वह राष्ट्रपति द्वारा 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कहे जाने से निराश हैं। उन्होंने सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह बिल न केवल भारी खर्च वाला है बल्कि यह उनके सरकारी दक्षता विभाग के प्रयासों को कमजोर करता है। यह संघीय घाटे को बढ़ाता है।

    मंगलवार को प्रसारित इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा हो सकता है या सुंदर हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दोनों हो सकता है।' हालांकि मस्क के इस बयान पर अभी तक व्हाइट हाउस के अधिकारियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

    यह बिल टैक्स में कटौती और सख्त आव्रजन नीति को बढ़ावा देने की बात करता है। इस बिल को मंगलवार को संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पारित किया और सीनेट में इस पर बहस चल रही है।

    इस विभाग में काम कर रहे थे मस्क

    उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग गठित किया, जिसकी जिम्मेदारी मस्क को सौंपी है। यह विभाग सरकारी खर्चों में कटौती के लिए काम कर रहा है।