SpaceX Service: एलन मस्क ने यूक्रेन में स्टारलिंक को फंड करने के लिए पेंटागन से किए गए अनुरोध को लिया वापस
दुनिया के सबसे अमीर शख्स व स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए पेंटागन से किए फंडिंग के अनुरोध को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में मुफ्त सेवाएं देते रहेंगे।

सैन फ्रांसिको, आइएएनएस। दुनिया के सबसे अमीर शख्स व स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए पेंटागन से किए फंडिंग के अनुरोध को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में मुफ्त सेवाएं देते रहेंगे। इससे पहले सितंबर में स्पेसएक्स ने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन से फंडिंग के लिए अनुरोध किया था। क्योंकि कंपनी अपने स्टारलिंक टर्मिनलों को दान करने या अनिश्चित समय के लिए महंगी सर्विस को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं थी। एलन मस्क ने 124 मिलियन डालर फंडिंग का अनुरोध किया था।
मस्क ने पेंटागन से फंडिंग का अनुरोध लिया वापस
न्यूज एजेंसी IANS ने सीएनएन के हवाले से बताया कि स्पेसएक्स ने पेंटागन से यूक्रेन सरकार द्वारा संचालित मौजूदा टर्मिनलों के लिए सेवा के लिए भुगतान शुरू करने और यूक्रेन की सैन्य और खुफिया सेवाओं के लिए लगभग 8,000 नए टर्मिनलों और सेवाओं के लिए फंड देने को कहा था। हालांकि अब उन्होंने कहा है कि स्टारलिंक भले ही पैसा गंवा रहा है और इसके मुकाबले दूसरे कंपनियों को अरबों डालर मिल रहे हैं लेकिन हम यूक्रेन में मुफ्त सेवाएं देते रहेंगे। मालूम हो कि यूक्रेन में युद्ध के बीच स्टारलिंक सैटेलाइट टर्मिनलों ने फोन और इंटरनेट नेटवर्क खत्म होने के बाद भी सेनाओं को मदद पहुंचाई है।
यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले
इधर, रूस ने आज फिर से यूक्रेन पर मिसाइल हमला किया। जानकारी के मुताबिक, मिसाइल हमलों से यूक्रेन के ज़ाइटामिर शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है। ज़ाइटामिर शहर की आबादी करीब 2,63,000 लोगों की है। इसके साथ ही दक्षिणपूर्वी शहर डीनिप्रो में ऊर्जा सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले यूक्रेन में हुए मिसाइल हमलों के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नागरिकों को डराने और मारने का आरोप लगाया था। जेलेंस्की ने कहा, 'यूक्रेन में कब्जा करने वाले लगातार राकेट और मिसाइल हमले कर रहे हैं। वे लगातार नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।