Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk ने अमेरिकी पेमेंट सिस्टम पर उठाए सवाल, हर साल 100 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का लगाया आरोप

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 05:00 PM (IST)

    टेस्ला के सीईओ इस समय DOGE विभाग के प्रमुख के तौर पर अपना दायित्व निभा रहे हैं। इस बीच एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार की भुगतान प्रणाली पर आपत्ति जताई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Elon Musk ने अमेरिकी पेमेंट सिस्टम पर उठाए सवाल। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफिसिएंसी) विभाग का गठन किया है। इस विभाग के प्रमुख टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं। इस बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार के पेमेंट सिस्टम पर आपत्ति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मस्क ने दावा किया है कि सरकारी पेमेंट सिस्टम में भारी गड़बड़ियां और 100 अरब डॉलर से ज्यादा की संभावित धोखाधड़ी हर साल हो रही है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा कि वित्त विभाग और सरकारी दक्षता विभाग ने मिलकर सरकारी भुगतान की निगरानी के लिए नए नियम तय किए हैं।

    मस्क ने नए नियम किए तय

    एलन मस्क ने कहा कि वित्त विभाग और सरकारी दक्षता विभाग ने मिलकर सरकारी भुगतान की निगरानी के लिए नए नियम तय किए हैं। अब से नए नियम के तहत की सभी सरकारी भुगतान होंगे। सरकारी भुगतानों के लिए 'भुगतान वर्गीकरण कोड' होगा। इससे बाद में इन भुगतानों का ऑडिट करना आसान हो जाएगा।

    टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इससे पहले किसी सरकारी भुगतान के लिए कोड का इस्तेमाल नहीं किया जाता था, जिससे ऑडिट मुश्किल होती थी। मस्क ने यह भी बताया कि भुगतानों के लिए एक टिप्पणी में कारण बताना जरूरी होगा। मस्क के अनुसार अभी तक यह हिस्सा खाली छोड़ दिया जाता था।

    ट्रंप ने किस बात पर किया फोकस?

    इसी सोशल मीडिया पोस्ट पर मस्क ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाली संस्थाओं या मृत या संदिग्ध संगठन या किसी गलत भुगतान पाने वाले शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि इसको समय पर अपडेट नहीं किया जाता रहा है। मस्क ने कहा कि अभी इसमें नाम अपडेट करने में एक साल से अधिक का समय लग रहा है, लेकिन इसको हर हफ्ते अपडेट किया जाना चाहिए। अगर इसको रोजाना अपडेट नहीं कर पा रहे हैं।

    हर हफ्ते हो रहा घोटाला

    एलन मस्क ने यह भी दावा किया कि अमेरिका में हर साल करीब 100 अरब डॉलर ऐसे लोगों को दिए जा रहे हैं, जिनके पास सोशल सिक्योरिटी नंबर (एसएसएन) नहीं है। उन्होंने कहा कि बेहद संदेहजनक है। इस संबंध में उन्होंने वित्त विभाग के अधिकारियों से भी पूछा कि कितना हिस्सा पक्का धोखाधड़ी हो सकती है। इसपर जवाब आया कि लगभग 50 अरब डॉलर (हर हफ्ते 1 अरब डॉलर) का घोटाला हो सकता है। इसके बाद मस्क ने कहा कि इस समस्या का निश्चित ही समाधान करना चाहिए।

    मस्क ने लोगों से क्या कहा?

    एलन मस्क ने एक अन्य पोस्ट में एक चार्ट भी शेयर किया। उन्होंने इस चार्ट को शेयर करते हुए लिखा कि सरकारी भुगतान में धोखाधड़ी की रकम (जो आपके टैक्स से दी जाती है) आपकी सोच से कहीं ज्यादा बड़ी है! उन्होंने इसको एक गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि सरकार जल्द से जल्द कदम उठाए।

    यह भी पढ़ें: चीन में भूस्खलन से तबाही, सिचुआन प्रांत में एक की मौत और 28 लापता

    यह भी पढ़ें: पृथ्वी पर तबाही लाएगा 'बेन्नू'! खत्म हो जाएगा खाना-पानी... आखिर वैज्ञानिकों ने किस बात पर चेताया?