Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Deal: एलन मस्क को शुक्रवार शाम 05 बजे तक पूरा करना होगा ट्विटर अधिग्रहण सौदा, नहीं तो होगी कार्रवाई

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पास शुक्रवार तक 44 बिलियन अमरीकी डालर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को पूरा करने का वक्त। ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मस्क को शुक्रवार शाम 5 बजे तक अधिग्रहण सौदे को पूरा करना है।

    By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 26 Oct 2022 05:35 AM (IST)
    Hero Image
    शुक्रवार तक पूरा करना होगा ट्विटर अधिग्रहण सौदा

    वाशिंगटन, एएनआई: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पास शुक्रवार तक 44 बिलियन अमरीकी डालर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को पूरा करने का वक्त। ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मस्क को शुक्रवार शाम 5 बजे तक अधिग्रहण सौदे को पूरा करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दायरे में हैं एलन मस्क

    एलन मस्क के खिलाफ 44 अरब डॉलर के ट्विटर खरीद सौदे को लेकर अमेरिकी संघीय अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि, ट्विटर ने कोर्ट फाइलिंग को लेकर कोई खास विवरण नहीं दिया है। कोर्ट फाइलिंग के बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए ट्विटर ने सिर्फ इतना बताया है कि, वो सौदे से जुड़े मस्क के आचरण को देख रहे हैं। मुख्य जांच मस्क की कानूनी टीम पर होती दिख रही है।

    यह भी पढ़े: Elon Musk-Twitter Deal: रिपोर्ट का दावा, ट्विटर के 75 फीसद कर्मचारियों को हटाने की योजना बना रहे हैं एलन मस्क

    दोनों पक्षों के बीच जारी है मुकदमेबाजी

    ट्विटर ने मस्क की कानूनी टीम पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ ड्राफ्ट कम्युनिकेशंस और फेडरल ट्रेड कमिशन को स्लाइड प्रेजेंटेशन तैयार करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों की चल रही मुकदमेबाजी का यह हिस्सा है कि क्या मस्क सौदे से दूर जा सकते हैं। ट्विटर की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए, मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो ने कहा कि फाइलिंग का उद्देश्य केवल अपने स्वयं के कानूनी मुद्दों से हटना है जो व्हिसलब्लोअर डिस्क्लोजर द्वारा सतह पर आए थे। वहीं, पूर्व ट्विटर सुरक्षा प्रमुख पीटर जटको ने पिछले महीने ट्विटर पर गलत काम करने के आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने कंपनी द्वारा यूजर्स को ट्रैक करने की बात कही थी।                         

    यह भी पढ़े: Twitter Deal को लेकर एलन मस्क ने दिया चौंकाने वाला बयान- अधिक पैसे दे रहा हूं, लेकिन जबरदस्त है ये सौदा