Move to Jagran APP

Elon Musk-Twitter Deal: रिपोर्ट का दावा, ट्विटर के 75 फीसद कर्मचारियों को हटाने की योजना बना रहे हैं एलन मस्क

Elon Musk-Twitter Deal ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी में बड़े बदलाव की तयारी कर रहे हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ने ट्विटर के मौजूदा 75 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Published: Fri, 21 Oct 2022 09:40 AM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2022 09:40 AM (IST)
Elon Musk-Twitter Deal: रिपोर्ट का दावा, ट्विटर के 75 फीसद कर्मचारियों को हटाने की योजना बना रहे हैं एलन मस्क
Elon Musk Plan to fire 75 percent twitter employees before social media platform deal

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्विटर के करीब 75 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने हाल में सोशल मीडिया दिग्गज को खरीदने के लिए निवेशकों के साथ की गई बैठक में ये जानकारी दी।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्विटर में आने वाले महीनों में बड़ी संख्या में नौकरियों में कटौती की उम्मीद है, चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो। इसके साथ ही बताया गया कि ट्विटर के मौजूदा प्रबंधन ने अगले साल के अंत तक कंपनी ने पेरोल में करीब 80 करोड़ डॉलर की बड़ी कटौती करने की योजना बनाई है।

ट्विटर के दस्तावेजों से हुआ बड़ा खुलासा

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट ने फिलहाल कर्मचारियों से कहा है कि ट्विटर की बड़े पैमाने पर छंटनी करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि कंपनी के दस्तावेजों में कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने की विस्तृत योजना के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट को लेकर रॉयटर्स की ओर से पूछे गए सवाल पर ट्विटर की ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।

मस्क और ट्विटर के बीच विवाद

मस्क और ट्विटर के बीच 44 बिलियन डॉलर की डील को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है। मस्क यह कहते हुए, इस डील से पीछे हट गए थे कि ट्विटर के यूजर्स की एक बड़ी संख्या फेक है और कंपनी इसके बारे में सही जानकारी नहीं दे रही है। इस कारण उन्होंने डील से पीछे हटाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने ट्विटर के पूर्व प्रमुख सुरक्षा अधिकारी पीटर जटको के आरोपों का हवाला भी दिया गया, जिसमें कहा गया था कि ट्विटर अपने सही यूजर्स की संख्या के बारे में जानकारी छुपा रहा है।

ये भी पढ़ें-

नौकरियों के आंकड़े में लगातार हो रहा सुधार, EPFO ने अगस्त में जोड़े 16.94 लाख सदस्य

Gold खरीदने से पहले जान लें उसकी शुद्धता के नियम, क्या है 18, 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर, कैसे करें पहचान

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.