Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप भी सत्ता से होंगे बेदखल; Elon Musk ने क्यों लगाई जस्टिन ट्रूडो को लताड़?

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:10 PM (IST)

    हाल ही मे हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोमेक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस की हार का जिक्र करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि ऐसी घटनाएं इस बात को दर्शाती है कि दुनिया में महिलाओं के अधिकारों पर रूढ़िवादी और प्रगतिवादी राजनीतिक ताकतों के जरिए हमले किए जाते हैं। ट्रूडो के इस बयान पर एलन मस्क ने चिंता जाहिर की।

    Hero Image
    एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थकों की पैरवी करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने जबरदस्त लताड़ लगाई है। मस्क ने ट्रूडो को एक असहनीय व्यक्ति करार दिया है। वहीं, उन्होंने दावा किया कि ट्रूडो ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के अधिकारों को लेकर ओटावा में हुए एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की हार महिलाओं के अधिकारों और उनकी प्रगति के लिए बड़ा झटका है।

    कमला हैरिस की हार पर क्या बोले ट्रूडो?

    कमला हैरिस की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में घटी घटनाएं इस बात को दर्शाती है कि दुनिया में महिलाओं के अधिकारों पर रूढ़िवादी और प्रगतिवादी राजनीतिक ताकतों के जरिए हमले किए जाते हैं।

    कनाडा के प्रधानमंत्री ने आगे कहा, एक तरफ हम महिलाओं के बारे में बात करते हैं उनके अधिकारों और प्रगति के बारे में बात करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका के लोगों ने एक बार फिर देश में पहली बार महिला राष्ट्रपति को चुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कमला को हरा दिया।

    ट्रूडो के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    ट्रंप ने बढ़ा दी ट्रूडो की टेंशन

    Gaad Saad नामक यूजर ने ट्रूडो के इस बात का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट पर एलन मस्क ने कमेंट किया।  

    हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो पर तंज कसा था। उन्होंने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया था। ट्रंप ने कहा था कि वो राष्ट्रपति पद संभालते ही सबसे पहले कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि ये देश ड्रग्स और अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाते। ट्रंप के इस एलान से ट्रूडो ने चिंता जाहिर की थी। 

    20 अक्टूबर को जाएगी ट्रूडो की सत्ता: एलन मस्क

    बता दें कि कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने कटाक्ष किया कि था 20 अक्टूबर 2025 या उससे पहले होने वाले आगामी कनाडाई संघीय चुनाव में ट्रूडो चले जाएंगे। उन्होंने यह प्रतिक्रिया जर्मनी की समाजवादी सरकार के गिरने की बात कहने वाले एक पोस्ट पर दी। मस्क ने एक्स पर लिखा, "आगामी चुनाव में वे चले जाएंगे।"

    यह भी पढ़ें: Elon Musk Net Worth: 400 अरब डॉलर के पार पहुंची संपत्ति,क्या डोनाल्ड ट्रंप का है हाथ?