Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk Net Worth: 400 अरब डॉलर के पार पहुंची संपत्ति,क्या डोनाल्ड ट्रंप का है हाथ?

    Elon Musk Net Worth दुनिया केे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेट वर्थ में शानदार तेजी देखने को मिली है। अब इनकी नेट वर्थ 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। इस तेजी के कारण मस्क की कंपनी के शेयरों में आई तेजी है। इसके अलावा कई लोगों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत भी इसका कारण है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 12 Dec 2024 09:53 AM (IST)
    Hero Image
    Elon Musk Net Worth में हुआ तगड़ा उछाल

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव के बाद से एलन मस्क चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत हासिल करने और राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद एलन मस्क अमेरिका के वित्त मंत्री बन जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है नेट वर्थ? 

    अब एलन मस्क की नेट वर्थ की चर्चा पूरे दुनिया में हो रही है। वैसे तो एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest man in the world) हैं। इसके साथ ही अब उन्होंने एक नया इतिहास रचा है। दरअसल, एलन मस्क की कुल संपत्ति (Elon Musk Net worth) 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।

    आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में एलन मस्क की संपत्ति 62.8 अरब डॉलर (5.32 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा बढ़ गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार अब एलन मस्क ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क की संपत्ति इतनी ज्यादा है कि उसका फासला भरना मुमकिन नहीं लग रहा है।

    एलन मस्क की संपत्ति कितनी ज्यादा है? इस बात का अनुमान आप इससे लगा सकते हैं कि दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं। इनकी नेट वर्थ 249 अरब डॉलर है। जेफ बेजोस और एलन मस्क की संपत्ति में करीब 150 अरब डॉलर का अंतर है।

    एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त उछाल

    वर्ष 2024 में अरबपतियों की लिस्ट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। कई अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई तो कई अरबपतियों की संपत्ति बढ़ गई। अगर बात करें कि इस साल किस व्यक्ति की संपत्ति में शानदार तेजी आई है तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर एलन मस्क हैं। साल 2024 में एलन मस्क की संपत्ति में 218 अरब डॉलर बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बढ़त अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद आया है।

    यह भी पढ़ें : Reliance Power Share: Anil Ambani को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा शेयर

    टेस्ला शेयर में शानदार तेजी

    एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का शेयर (Tesla Share) के शानदार तेजी देखने को मिली है। टेस्ला के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। टेस्ला के शेयर 424.77 डॉलर प्रति शेयर के आसपास है। आपको बता दें कि डोनल्ड ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला के शेयर 47 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।

    यह भी पढ़ें : Coca-Cola ने बेची 40 फीसदी हिस्सेदारी, Jubilant Bhartia Group रही खरीदार