Reliance Power Share: Anil Ambani को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा शेयर
Reliance Power Share Price अनिल अंबानी की सहायक कंपनी Reliance NU Suntech Private Limited को बड़ा ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार के कारोबार में आज अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। जी हां आज रिलायंस पावर के शेयर पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। बुधवार को कंपनी के शेयर 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुल सकता है। आज के कारोबारी सत्रों में रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर फोकस में रहेंगे। रिलायंस पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे सोलर और बैटरी स्टोरेज का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने यह जानकारी बीते सत्र में बाजार बंद होने के बाद दी थी।
बुधवार के सत्र में रिलायंस पावर के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे।
मिला बड़ा ऑर्डर (Reliance Power New Order)
रिलायंस पावर की सहायक कंपनी Reliance NU Suntech Private Limited (Reliance NU Suntech) को बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Solar Energy Corporation of India (SECI) ने दिया है।
रिलायंस को SECI से बैटरी एनर्जी भंडारण प्रणाली प्रोजेक्ट (BESS) के साथ सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के साथ कंपनी सोलर एनर्जी न्यूनतम भंडारण क्षमता 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट की स्थापना करेगा।
रिलायंस पावर शेयर प्राइस (Reliance Power Share Price)
रिलायंस पावर शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.39 फीसदी गिरकर 44.04 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बीते सत्र में शेयर 0.90 रुपये गिरकर 43.96 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
रिलायंस पावर शेयर परफॉर्मेंस (Reliance Power Share)
अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें BSE Analytics के अनुसार बीते सप्ताह में कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। वहीं, बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 53 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। अगर एक साल के रिटर्न की बात करें तो कंपनी के शेयर 79 फीसदी से अधिक चढ़ गए।
यह भी पढ़ें : UPI Lite: इंटरनेट नहीं चल रहा पर यूपीआई चलेगा, 5000 रुपये तक की होगी पेमेंट
रिलायंस पावर के बारे में
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार रिलायंस पावर लिमिटेड बिजली उत्पादन वाली कंपनी है। कंपनी का ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 5,300 मेगावाट का है। वहीं, रिलायंस पावर के पास दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत कोयला आधारित बिजली प्लांट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।