Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Lite: इंटरनेट नहीं चल रहा पर यूपीआई चलेगा, 5000 रुपये तक की होगी पेमेंट

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 05:40 PM (IST)

    UPI Lite Digital Payment यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को आसान कर दिया है। आज भी भारत के कई क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर कमजोर है। इन क्षेत्रों में भी यूपीआई ने अपनी पहुंच बना ली है। जी हां इन क्षेत्रों में भी आप यूपीआई लाइट के जरिये आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर..

    Hero Image
    UPI Lite Digital Payment: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं पेमेंट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज हम बिना पर्स के भी घर से बाहर निकल जाएं फिर भी हमें कोई टेंशन नहीं होती है क्योंकि हम आसानी से यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन, अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट न हो तब कैसे होगी पेमेंट? अब इस स्थिति में भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। जी हां, यूपीआई लाइट (UPI Lite) में ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको नीचे यूपीआई लाइट (UPI Lite) के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    UPI Lite बढ़ गई लिमिट

    2023 में यूपीआई लाइट की शुरुआत हुई थी। इसे डिजिटल पेमेंट आसानी बनाने के लिए शुरू किया गया है। यूपीआई लाइट में बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है। आरबीआई ने पहले यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट 1,000 रुपये रखी थी, अब उसे बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, आप एक बार में केवल 1,000 रुपये की पेमेंट कर सकते हैं।

    UPI Lite के बारे में

    यूपीआई (Unified Payments Interface- UPI) का आसान और स्पीड वर्जन यूपीआई लाइट है। इसमें आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं। यह छोटे पेमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब होती है, वहां भी आप आसानी से यूपीआई लाइट के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : Investment Tips: कितनी भी हो सैलरी, ऐसे बनाएं बजट- कभी कम नहीं पड़ेंगे पैसे

    UPI Lite के फायदे

    इसकी खासियत है कि इसमें बिना इंटरनेट के भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें यूपीआई की तरह बार-बार अलर्ट नहीं आता है। ऐसे में मोबाइल पर कम नोटिफिकेशन आता है। यह पूरी तरह से सिक्योर है। हालांकि, एक्सट्रा ऑथेंटिकेशन (Authentication) के बिना इसमें पेमेंट किया जा सकता है।

    यूपीआई लाइट का इस्तेमाल रोजमर्रा के खर्चों और छोटे खर्चों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा खराब नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देने में यूपीआई लाइट का भी योगदान है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी वर्गों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए यह फैसला लिया है।

    यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का लाभ पाना हुआ आसान, ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉलो करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस