Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk Political Party: अब राजनीति के अखाड़े में उतरे मस्क, ट्रंप को सीधी टक्कर देने के लिए नई पार्टी का किया एलान

    अरबपति और ट्रंप के करीबी रहे एलन मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की। इससे पहले मस्क ने ट्रंप को चेतावनी दी थी कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास होने पर अमेरिका में नई पार्टी का गठन होगा। साथ ही एलन मस्क ने एक्स पर कहा कि ट्रंप का बिग ब्यूटिफुल विधेयक अमेरिका को दिवालिया बना देगा।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति और एलन मस्क के बीच बिगड़े हुए रिश्ते ने एक और विवादपूर्ण मोड़ ले लिया। दरअसल ट्रंप के बेहद करीबी रहे एलन मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। इससे पहले मस्क ने ट्रंप को चेतावनी दी थी कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास होने पर अमेरिका में नई पार्टी का गठन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क ने पार्टी का यह रखा नाम

    मस्क ने एक्स पर कहा कि ट्रंप का "बिग, ब्यूटिफुल" विधेयक अमेरिका को दिवालिया बना देगा। एलन मस्क ने राजनीतिक पार्टी की घोषणा एक्स पर की और पार्टी का नाम 'अमेरिका पार्टी ' रखा है।

    एलन मस्क ने एक्स पर कही ये बात

    अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने अनुयायियों से यह पूछने के एक दिन बाद कि क्या एक नई अमेरिकी राजनीतिक पार्टी बनाई जानी चाहिए, मस्क ने शनिवार को एक पोस्ट में घोषणा की कि आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।

    एलन मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल का किया था विरोध

    इससे पहले टेस्ला के मालिक मस्क ने कहा था कि वह राष्ट्रपति द्वारा 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कहे जाने से निराश हैं। उन्होंने सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह बिल न केवल भारी खर्च वाला है बल्कि यह उनके सरकारी दक्षता विभाग के प्रयासों को कमजोर करता है। यह संघीय घाटे को बढ़ाता है। 

    यह भी पढ़ें- 'मैं एलन मस्क से बहुत निराश हूं', ट्रंप बोले- मुझे नहीं पता उन्होंने 'बिग बिल' का विरोध क्यों किया