Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मस्क एक मसखरा, Tesla है एक स्कैम', Elon Musk से रिश्ता तोड़ चुकी बेटी ने पिता को सुनाई खरी खरी

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:04 PM (IST)

    एलन मस्क की बेटी विवियन विल्सन हाल ही में ट्विच स्ट्रीमर हसन पिकर के साथ लाइव स्ट्रीम में नज़र आईं जहां उन्होंने मस्क की तीखी आलोचना की। उन्होंने टेस्ला को पोंजी स्कीम बताया और मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की योजना को नौटंकी करार दिया। विवियन ने खुलासा किया कि ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आने के बाद से वह मस्क से आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं।

    Hero Image
    एलन मस्क की बेटी विवियन विल्सन का बड़ा खुलासा, टेस्ला को बताया पोंजी स्कीम।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क से रिश्ता तोड़ चुकी उनकी बेटी विवियन विल्सन हाल ही में वामपंथी ट्विच स्ट्रीमर हसन पिकर के साथ दो घंटे की लाइव स्ट्रीम में नज़र आईं।

    इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पिता की जमकर आलोचना की। इस दौरान विवियन ने बचपन के दौरान और पिता के व्यवहार. मंगल ग्रह पर कोलॉनी बसाने की उनकी योजना पर खुलकर बात की। इंटव्यू के बीच में विवियन विल्सन ने टेस्ला कंपनी को पोंजी स्कीम बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क की बेटी ने कहा, "मैं एक ट्रांसजेंडर हूं। मैं मशहूर हूं। कभी-कभी लोग मुझसे नाराज हो जाते हैं क्योंकि मैं एक ट्रांसजेंडर हूं। ऐसा ज़्यादा होता है क्योंकि मैं मशहूर हूं। मुझे परवाह नहीं है, लोग मुझे जितनी चाहें उतनी नफरत भरी कमेंट भेज सकते हैं।"

    'मस्क एक मसखरा जो कर्मचारियों पर चिल्लाता है'

    जब मस्क की कार्यशैली के बारे में पूछा गया तो विल्सन ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें अधिकतर समय काम करते हुए देखा है, वह कार में बैठे कर्मचारियों पर चिल्ला रहे थे, जबकि हम भयभीत होकर देख रहे थे, मानो वह चीख रहे हो।" उन्होंने मस्क को एक "इनसिक्योर मसखरा" और आत्ममुग्ध व्यक्ति कहा है।

    'टेस्ला एक पोन्ज़ी स्कीम है'

    विल्सन ने दावा किया कि टेस्ला एक पोन्ज़ी योजना की तरह काम करती है, और उन्होंने कंपनी के हाई P/E रेश्यो को सबूत बताया। उन्होंने कहा, "P/E Ratio देखें और फिर टेस्ला के स्टॉक की तुलना अन्य कार कंपनियों से करें। यह कोई कार कंपनी नहीं है। यह एक पोंजी स्कीम है।"

    मस्क की मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने को बताया 'नौटंकी'?

    विल्सन ने मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने मस्क की महत्वाकांक्षी योजना को एक नौटंकी के अलावा कुछ नहीं बताया। विल्सन ने कहा, "यह एक मार्केटिंग योजना है जिसके झांसे में हर कोई आ गया है।"

    विल्सन ने खुलासा किया कि 2020 में ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आने के बाद से वह मस्क से आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं। वह अब विदेश में रहती हैं और भाषाओं का अध्ययन करने के अपने जुनून को पूरा करती हैं। विल्सन का जन्म एक पुरुष की तरह हुआ था, उनका शुरूआती नाम जेवियर था।

    यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेनी शहर खार्कीव पर रूस ने दागे ड्रोन, सैन्य अस्पताल को बनाया निशाना; 2 की मौत