Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in US: तेज भूकंप के झटके से हिला ओक्लाहोमा सिटी, बिल्डिंग से बाहर निकले लोग

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 03 Feb 2024 02:46 PM (IST)

    ओकलाहोमा (Earthquake US Oklahoma City) में 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप रात 11 बजकर 24 मिनट पर आया। इसका केंद्र प्राग ओक्लाहोमा से 8 किलोमीटर उत्तर पश्चिम पर था। यहां के निवासियों ने जोरदार भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी।गौरतलब है कि इस साल जनवरी में ओक्लाहोमा सिटी के एक अन्य उपनगर के पास कम से कम छह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    Hero Image
    भूकंप के झटके से हिला ओक्लाहोमा सिटी (Image: Representative)

    एपी, ओक्लाहोमा सिटी। 2 फरवरी देर रात ओक्लाहोमा सिटी के पास एक क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप रात 11 बजकर 24 मिनट पर आया। इसका केंद्र प्राग, ओक्लाहोमा से 8 किलोमीटर उत्तर पश्चिम पर था। यहां के निवासियों ने जोरदार भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, केएफओआर-टीवी ने बताया कि शॉनी, स्टिलवॉटर और टेकुमसेह निवासियों ने भी भूकंप महसूस किया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप केवल 3 किलोमीटर (1.8 मील) गहराई पर था।

    जनवरी महीने में महसूस हुए 6 भूकंप के झटके

    गौरतलब है कि इस साल जनवरी में ओक्लाहोमा सिटी के एक अन्य उपनगर के पास कम से कम छह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.0 से अधिक थी। पिछले साल अप्रैल में ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में लगभग 40 मील (64 किलोमीटर) दूर, मध्य ओक्लाहोमा शहर कार्नी में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी।  

    यह भी पढ़ें: France: पेरिस के रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, हमलावर ने तीन यात्रियों को चाकू से गोदा; आरोपी गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें:  US ने लिया जॉर्डन हमले का बदला, इराक-सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर एयर स्ट्राइक; बाइडन बोले- ये तो शुरुआत है