Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in America: ताइवान के बाद अब भूकंप के झटकों से हिला अमेरिका, इमारतों से बाहर निकले लोग! 30 सेकंड तक हुआ महसूस

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 05 Apr 2024 08:50 PM (IST)

    ताइवान और जापान के बाद अब अमेरिका में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भूकंप आया। इसका केंद्र धरती से 10 किमी (6.21 मील) नीचे थे। अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बकौल रिपोर्ट न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।

    Hero Image
    भूकंप के झटकों से हिला अमेरिका (फोटो: रायटर)

    एएनआई/रायटर, वॉशिंगटन। ताइवान और जापान के बाद अब अमेरिका में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भूकंप आया। इसका केंद्र धरती से 10 किमी (6.21 मील) नीचे थे। अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बकौल रिपोर्ट, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क में हिली इमारतें

    अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, न्यूयॉर्क में शुक्रवार की सुबह 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। जिसकी वजह से इमारतें हिल गईं और निवासी आश्चर्यचकित होकर इमारतों से बाहर निकलने लगे। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने शुरुआत में रिक्टर स्केल पर 5.5 भूकंप की तीव्रता मापी। 

    यह भी पढ़ें: America के एक मंदिर में 11 साल के बच्‍चे को गर्म सरिये से दागा, पि‍ता ने मुकदमा दर्ज कर मांगा एक मिल‍ियन डॉलर मुआवजा

    रायटर के संवाददाताओं और सोशल मीडिया के मुताबिक, भूकंप न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, उत्तरी पेंसिल्वेनिया और पश्चिमी कनेक्टिकट सहित पूरे क्षेत्र में महसूस किया गया। न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स बरो में रहने वाली 38 वर्षीय चैरिटा वालकॉट ने बताया कि तकरीबन 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। 

    यह भी पढ़ें: गाजा में मारे गए सहायता कर्मियों पर अमेरिका ने जताई चिंता, जो बाइडन ने बेंजामिन नेतन्याहू से की बात