Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार को Modify कर स्टंट कर रहा था नाबालिग, नशे में धुत होकर कर दिया एक्सीडेंट, दोस्त की हो गई मौत

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:44 PM (IST)

    अमेरिका में एक नौजवान इजक शेरमरहॉर्न को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसके कारण उसके दोस्त ब्लेक उंगर की मौत हो गई। शेरमरहॉर्न ने माना कि उसने नशे की हालत में गाड़ी फिसलाई और नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी पलट गई और उंगर की जान चली गई। उसका ब्लड अल्कोहल लेवल कानूनी सीमा से अधिक पाया गया।

    Hero Image
    इजक शेरमरहॉर्न ने अपने 18 साल के दोस्त ब्लेक उंगर की मौत का इल्जाम अपने सिर लिया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक नौजवान को नशे में गाड़ी चलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान एक हादसे में उसके दोस्त की मौत हो गई। यह हादसा हाई स्कूल ग्रेजुएशन के कुछ दिन बाद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजक शेरमरहॉर्न नाम के इस नौजवान पर अपने 18 साल के दोस्त ब्लेक उंगर की मौत का इल्जाम है। दोनों न्यूयॉर्क मिल्स हाई स्कूल से एक साथ पास हुए थे।

    शिकायत के मुताबिक, शेरमरहॉर्न ने कबूल किया कि उसने नशे की हालत में अपनी पिकअप ट्रक को "फिशटेलिंग" (इधर-उधर फिसलाना) किया और फिर कंट्रोल खो दिया। गाड़ी पलटकर खाई में जा गिरी। इसके बाद नीचे ब्लेक उंगर दब गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और राहतकर्मियों ने उंगर को मृत घोषित कर दिया।

    ‘मेरी ज़िंदगी तबाह हो गई’

    अमेरिकी समाचार फॉक्स न्यूज़ शेरमरहॉर्न ने हादसे के बाद कहा कि "उसकी जिंदगी तबाह हो गई, सिर्फ चंद ड्रिंक्स की वजह से उसने बहुत बड़ी गलती कर दी।"

    पुलिस ने देखा कि सड़क पर गहरे निशान थे। शेरमरहॉर्न ने बाद में पुलिस को बताया कि उसने अपनी ट्रक की एग्ज़ॉस्ट को मॉडिफाई किया था और वह उसका साउंड चेक करना चाहता था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने जानबूझकर गाड़ी को फिसलाया और वह कंट्रोल से बाहर हो गया।

    कानूनी सीमा से ज्यादा पी रखी थी शराब

    शेरमरहॉर्न का ब्लड अल्कोहल लेवल 0.13 पाया गया, यानी उसके खून में 0.13 फीसदी अल्कोहल था। मिनेसोटा और अमेरिका के ज़्यादातर राज्यों में 21 साल से ज़्यादा उम्र के ड्राइवरों के लिए कानूनी सीमा 0.08 फीसदी है। लेकिन चूंकि शेरमरहॉर्न की उम्र 18 साल है, उसके सिस्टम में किसी भी मात्रा में अल्कोहल होना गैरकानूनी है।

    उसने पुलिस को बताया कि उसने ग्रेजुएशन का जश्न मनाने के लिए "तीन से चार माइक हार्ड लेमोनेड्स" पी थीं। उसने यह भी कहा कि वह पहले शराब की लत से जूझ चुका था और एक साल तक नशा नहीं किया था।

    कई शर्तों के साथ मिली जमानत

    शेरमरहॉर्न को 1,000 डॉलर की जमानत पर रिहा किया गया, लेकिन उसे काउंसलिंग, नशा न करने और किसी मुसीबत से दूर रहने की शर्तों का पालन करना होगा। कोर्ट में उसकी अगली तारीख 10 जून को है। ब्लेक उंगर एक होनहार खिलाड़ी था, जो फुटबॉल, बेसबॉल और रेसलिंग में हिस्सा लेता था।

    इस साल की शुरुआत में उसे रेसलिंग में अपनी 100वीं जीत के लिए सम्मानित किया गया था। बुधवार को उसकी याद में एक स्मृति समारोह होगा और उसके परिवार की मदद के लिए एक गोफंडमी कैंपेन भी शुरू किया गया है।

    यह भी पढ़ें: क्या 'कट्टर जमात' संभालेगी बांग्लादेश की सत्ता? पड़ोसी मुल्क के सुप्रीम कोर्ट ने दिया अजीबोगरीब फैसला