Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रंप का दावा: 'ईरान-इजराइल का समझौता होगा', मैंने भारत-पाक समेत कई देशों के बीच संघर्ष रुकवाए; वीटो पर क्या बोले नेतन्याहू? 10 Points

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:14 AM (IST)

    इजरायल और ईरान के बीच हवाई हमले जारी हैं दोनों देशों ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों का टकराव आसानी से खत्म हो सकता है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान में शासन परिवर्तन इजरायल के हमलों का परिणाम हो सकता है। इजरायल ने ईरान के तेल और गैस ठिकानों पर भी हमले किए हैं।

    Hero Image
    ट्रंप का दावा: 'ईरान-इजराइल का समझौता होगा'

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के एक-दूसरे पर हवाई हमले रविवार को भी जारी रहे। दोनों ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने के दावे किए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों का टकराव आसानी से खत्म हो सकता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी यही चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने इजरायल की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है, लेकिन स्पष्ट किया कि ईरान पर हमले में अमेरिका शामिल नहीं है, इसलिए ईरान किसी अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाने की गलती न करे। अगर ईरान ने ऐसा किया तो अमेरिका उसे ऐसा सबक सिखाएगा, जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी।

    इजरायल और ईरान के बीच समझौता

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इजरायल और ईरान के बीच उसी तरह का समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं जैसा समझौता उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में सैन्य टकराव के दौरान कराया था। ट्रूथ सोशल पर पोस्ट अपने मैसेज में ट्रंप ने बताया है कि इजरायल और ईरान के बीच समझौता कराने के सिलसिले में फोन पर बहुत सारी बातें और बैठकें हो रही हैं।

    शांति के लिए बहुत कुछ करता हूं

    ट्रंप ने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई मूर्खतापूर्ण निर्णयों के कारण स्थिति बिगड़ी है, उन्हें भी पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि इजरायल और ईरान में जल्द शांति कायम होगी। ट्रंप ने कहा कि शांति के लिए बहुत कुछ करता हूं लेकिन उसका श्रेय मुझे नहीं मिलता है। ठीक है, आम लोग समझते हैं। मध्य-पूर्व (पश्चिम एशिया) को फिर से महान बनाऊंगा। 

    ईरान पर हमला

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को फॉक्स न्यूज से कहा कि ईरान में शासन परिवर्तन इजरायल द्वारा देश पर किए गए सैन्य हमलों का परिणाम हो सकता है। उन्होंने कहा कि तेहरान द्वारा उत्पन्न 'अस्तित्व के खतरे' को दूर करने के लिए इजरायल जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा।

    वीटो पर क्या बोले नेतन्याहू

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कि ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजरायली योजना को वीटो कर दिया है? इस बात का खंडन करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि मैं इसमें नहीं पड़ने वाला। मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगा। हालांकि, मैंने शुक्रवार की सैन्य कार्रवाई से पहले ट्रंप को सूचित कर दिया था।

    इजराइल-ईरान संघर्ष का तीसरा दिन, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें

    1. इजराइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था।
    2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 9 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।
    3. ईरान ने पलटवार किया, इसे 'ट्रू प्रॉमिस थ्री' नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।
    4. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।
    5. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।
    6. ट्रम्प ने धमकी दी, कहा- ईरान परमाणु समझौता करे वरना बड़ा हमला होगा।
    7. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।
    8. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया।
    9. इजराइल में 14 की मौत। 7 सैनिक समेत 380 लोग घायल।
    10. ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को न्यूक्लियर वार्ता रद्द हो गई।

    ईरान में कितने लोगों की मौत

    • इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि उनका देश हमले रोकने को तैयार है बशर्ते इजरायल ईरान पर हमले बंद कर दे। इजरायल के हमलों में शुक्रवार-शनिवार को ईरान में 138 लोग मारे गए और करीब 400 घायल हुए हैं।
    • वहीं, वाशिंगटन स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता नामक एक मानवाधिकार समूह के अनुसार, इजराइल के हमलों में ईरान में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं और 654 अन्य घायल हुए हैं। ईरान की सरकार ने कुल हताहतों की संख्या नहीं बताई है।

    रिफायनरी को भी निशाना बनाया

    इजरायल ने ईरान के तेल और गैस के ठिकानों पर ताजा हमले किए हैं। शनिवार रात साउथ पार्स स्थित रिफायनरी पर ड्रोन हमले के बाद रविवार को इजरायल ने तेहरान स्थित शाहरान आयल डिपो और नजदीक ही बनी रिफायनरी को भी निशाना बनाया। ईरान के परमाणु ठिकानों और रक्षा मंत्रालय पर भी इजरायली बमबारी की सूचना है।

    ठिकानों की लंबी सूची

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान पर अभी और भीषण हमले होंगे। इजरायली सेना ने ईरानी लोगों से हथियारों के कारखानों से दूर हट जाने के लिए कहा है। कहा कि ईरान में हमले के लिए उसके पास ठिकानों की लंबी सूची है। अभी तक ईरानी सेना, परमाणु प्रतिष्ठानों और परमाणु कार्यक्रम की मदद कर रहे तेल और गैस ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है।

    फारसी भाषा में संदेश जारी

    इस बीच इजरायल सरकार ने ईरानी लोगों से खामेनेई की सत्ता के विरोध का आह्वान किया है। इसके लिए इजरायल की ओर से फारसी भाषा में संदेश जारी किए जा रहे हैं। इजरायल में ईरान के हमले शनिवार-रविवार रात भी हुए। तेल अवीव के बाद ईरान ने यरुशलम और हाइफा को निशाना बनाने की कोशिश की।

    डिफेंस सिस्टम एक्टिव होने के चलते कई ईरानी मिसाइलें आकाश में ही नष्ट हो गईं, लेकिन कुछ मिसाइलों ने आवासीय भवनों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ईरानी हमलों में अभी तक इजरायल के 13 लोग मारे गए हैं और 350 से ज्यादा घायल हुए हैं।

    बिल्डिंग में रहने वाले 35 लोग लापता

    मारे गए लोगों में अरब मूल के लोगों के शहर तमारा की चार महिलाएं भी शामिल हैं। इजरायल के बैट याम शहर में स्थित अपार्टमेंट बिल्डिंग को ईरानी मिसाइल से भारी नुकसान हुआ है। इस बिल्डिंग में रहने वाले 35 लोग लापता बताए गए हैं। यमन के ईरान समर्थक हाउती समूह ने तेल अवीव के निकट जाफा पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया।

    इस हमले से हुए नुकसान का पता नहीं चला है। शनिवार को गाजा से ईरान समर्थक हमास ने इजरायल पर दो राकेट दागे थे लेकिन लेबनान से हिजबुल्ला ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।

    परमाणु समझौते के लिए ईरान के संपर्क में अमेरिका

    अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के समझौते के संबंध में ईरान के संपर्क में है लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बाबत जानकारी देने से इन्कार कर दिया। ईरान के विदेश मंत्री अरागची ने कहा है कि परमाणु समझौते के लिए अमेरिका से चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिए इजरायल ने ईरान पर हमला किया। इसी हमले के चलते रविवार को ओमान में होने वाली वार्ता रद हुई।

    यह भी पढ़ें: 'यह तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत', खतरनाक मोड़ पर पहुंचा इजरायल-ईरान का टकराव; खामेनेई ने भी दे दी चेतावनी