मस्क को ट्रंप से भारी पड़ेगी दुश्मनी! एलन की कंपनी से सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद कर सकते हैं US राष्ट्रपति, दी धमकी
Trump vs Musk अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने मस्क को मिली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की धमकी दी है। मस्क ने भी नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का एलान किया है। दोनों एक-दूसरे पर खुलेआम आरोप लगा रहे हैं।

रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच मनमुटाव अब सड़क पर आ गया है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खुलेआम बयानबाजी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद के सुलझने की रत्ती भर भी संभावना नहीं बची है।
ट्रंप ने मस्क को मिली सब्सिडी और उनकी कंपनी को मिले कॉन्ट्रै्क्ट तोड़ने की धमकी दी थी। अब ट्रंप ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है। शुक्रवार को एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से बात नहीं करेंगे और उनके साथ सरकारी अनुबंधों का फिर से रिव्यू करेंगे।
बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद
दरअसल ट्रंप और मस्क के बीच विवाद टैक्स कट बिल को लेकर शुरू हुआ था। मस्क 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की खुलेआम आलोचना कर रहे थे और ट्रंप को यह कतई रास नहीं आया। दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता गया और फिर दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह टेस्ला के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि मस्क टेस्ला के साथ बेहतर करेंगे। सरकारी अनुबंधों पर ट्रंप ने कहा कि हम सब कुछ देखेंगे, क्योंकि यह बहुत अधिक रकम है। इसके पहले खबर आई थी कि ट्रंप अपनी लाल रंग की टेस्ला कार बेचना चाहते हैं। टेस्ला के मॉडल एस को उन्होंने हाल ही में खरीदा था।
मस्क बनाएंगे नई पार्टी?
- कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया कि एलन मस्क ने बिल को लेकर ट्रंप की नहीं, बल्कि कांग्रेस की आलोचना की थी। लेकिन ट्रंप ने इसे पर्सनल ले लिया और सीधे एलन मस्क पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया। एक यूजर के इसी दावे पर मस्क ने भी 'बिल्कुल' कहकर जवाब दिया है।
- एलन मस्क ने यह भी एलान किया है कि वह अमेरिका में नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर मस्क ने बताया कि इसका नाम 'द अमेरिका पार्टी' होगा। हालांकि इसे मस्क के एक मजाक के तौर पर भी देखा जा रहा है।
एक-दूसरे पर कर रहे हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन फिर भी उन्हें व्हाइट हाउस की याद आ रही है। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने ट्रंप पर 300 मिलियन डॉलर खर्च नहीं किए होते, तो वह चुनाव हार जाते।
वहीं जब ट्रंप ने मस्क के साथ सारे फेडरल अनुबंधों को खत्म करने को कहा, तो जवाब में मस्क ने कहा कि वह अपने ड्रैगन कैप्सूल को वापस ले लेंगे। यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक अंतरिक्ष यात्रियों को पहुंचाने में एकमात्र सक्षम विमान है। हालांकि बाद में उन्होंने इस धमकी को वापस ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।