संकट के समय अकेले पड़े डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया नहीं आ रहीं नजर; क्या दोनों के बीच बढ़ गई दूरी?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बीच दूरी देखने को मिली है। हाल के दिनों में जब भी डोनाल्ड ट्रंप की अदालत में ...और पढ़ें

वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के बीच दूरी देखने को मिली है। हाल के दिनों में जब भी डोनाल्ड ट्रंप की अदालत में पेशी हुई, तब मेलानिया उनके साथ नजर नहीं आई हैं। इसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया है।
संकट के समय अकेले पड़े ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप हाल के दिनों में कई बार कोर्ट में पेश हुए हैं। उनकी पेशी के दौरान उनके साथ दोस्त और समर्थक नजर आएं, लेकिन मेलानिया गायब रही हैं। ओहियो विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर कैथरीन जेलिसन ने कहा कि अमेरिकी राजनेता जब भी किसी घोटाला या संकट में फंसे हैं, तब उनकी पत्नी उनके साथ खड़ी रही हैं।
सार्वजनिक तौर पर अनुपस्थित रहीं मेलानिया
प्रोफेसर ने कहा कि हाल के दिनों में देखा जाए तो सार्वजनिक तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया नजर नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि अपने पति की हाल की सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान मेलानिया की अनुपस्थिति पर ध्यान देना चाहिए।
अप्रैल में भी गायब था परिवार
इससे पहले अप्रैल महीने में भी जब ट्रंप एक मामले में कोर्ट का सामना कर रहे थे, तब भी मेलानिया कहीं नजर नहीं आई थी। हालांकि, उस दौरान ट्रंप की बेटी और दामाद भी नजर नहीं आए थे, लेकिन इसके पीछे की वजह बताया कि वे दोनों छुट्टियां मना रहे हैं। इसलिए उनके साथ नहीं दिखे।
मेलानिया की अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं कि संकट की घड़ी में मेलानिया ने ट्रंप को अकेला छोड़ दिया है। वहीं, 2020 में ऐसी कुछ रिपोर्ट्स आई थी कि मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते खराब हुए हैं। खबर तो ऐसी भी थी कि वह तलाक भी ले सकते हैं। हालांकि, उस समय इन खबर को तव्वजों नहीं मिली थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।