Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल कोर्ट से लगाई गुहार, आपराधिक मामले को खारिज करने का किया आग्रह

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल कोर्ट से 2020 के चुनाव तोड़फोड़ आपराधिक मामले को खारिज करने का आग्रह किया है। ट्रंप का तर्क है कि डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील निचली अदालत के उस फैसले पर गौर करे जिसमें विशेष वकील जैक स्मिथ के चुनाव तोड़फोड़ मामले में छूट के उनके दावों को खारिज कर दिया गया था।

    By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    US: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल कोर्ट से लगाई गुहार, आपराधिक मामले को खारिज करने का किया आग्रह

    एएनआई, वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल कोर्ट से 2020 के चुनाव तोड़फोड़ आपराधिक मामले को खारिज करने का आग्रह किया है।

    ट्रंप का तर्क है कि डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील निचली अदालत के उस फैसले पर गौर करे, जिसमें विशेष वकील जैक स्मिथ के चुनाव तोड़फोड़ मामले में छूट के उनके दावों को खारिज कर दिया गया था।

    ट्रंप के वकीलों ने क्या कहा?

    हालांकि, समिति ट्रंप के अनुरोध पर विचार कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों ने बार-बार कहा है कि ट्रंप 2020 के चुनाव परिणामों को कथित रूप से कमजोर करने पर चुनाव की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे थे और इसलिए उन्हें प्रतिरक्षा मिली है। उन पर लगा आरोप असंवैधानिक है क्योंकि राष्ट्रपति पर आधिकारिक कृत्यों के लिए आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है, जब तक कि उन्हें सीनेट द्वारा महाभियोग और दोषी नहीं ठहराया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान की गिरी छत; महिला समेत आठ बच्चों की मौत

    पूर्व राष्ट्रपति को अयोग्य किया घोषित

    बता दें कि निचली अदालत द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संविधान के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से साल 2024 के लिए व्हाइट हाउस की रेस में शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- California News: अमेरिकी सांसदों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की, कहा- मामले की होनी चाहिए गहन जांच