Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दर्दनाक हादसा, कच्चे मकान की गिरी छत; महिला समेत आठ बच्चों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कच्चे मकान की छत गिर गई। इस हादसे में एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई।
पीटीआई, पेशावर। Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण कच्चे मकान की छत गिर गई। इस हादसे में एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत हो गई है।
एक महिला और उसके आठ बच्चों की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के तहारी गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना में एक महिला और उसकी चार बेटियों समेत आठ बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने मलबे से नौ शव निकाले हैं।
आग पर पाया काबू
फिलहाल मारे गए लोगों की उम्र का अभी पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अधिकारी तीन एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों की मदद से आग पर काबू पाया।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें- फ्रांस में रोके गए भारतीय यात्रियों को तीन दिन बाद मिली उड़ान की इजाजत, मानव तस्करी के संदेह में रोका गया था विमान
लाहौर में मारे गए थे 10 लोग
जियो न्यूज की एक खबर के मुताबिक, जुलाई में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे, जिनमें एक शिशु और एक महिला शामिल थी। लाहौर के भाटी गेट इलाके में एक मकान में रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ था।
मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो अन्य महिलाएं, पांच बच्चे और सात माह का बच्चा शामिल था। परिवार का केवल एक व्यक्ति बचा था और उसने इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान बचायी थी।
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में शरणार्थी शिविर को बनाया निशाना, हवाई हमले में 70 से अधिक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।