Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना होगा...', डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को क्यों दी धमकी?

    Donald Trump vs Elon Musk अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी है कि वे उनकी कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा सकते हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मस्क को अपनी दुकान बंद करके साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क। फाइल फोटो

    एएनआई, वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। वाद-विवाद के इस सिलसिले में ट्रंप ने एक बार फिर एलन मस्क को खुलेआम धमकी दे डाली है। ट्रंप का कहना है कि मस्क को अपनी दुकान बंद करके घर वापस जाना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करके एलन मस्क को चेतावनी दी है। ट्रंप का कहना है कि वो मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- '...तो अगले दिन ही बना लूंगा नई पार्टी', बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ एलन मस्क; ट्रंप को दी खुली चेतावनी

    ट्रंप ने दी मस्क को धमकी

    डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा, "एलन मस्क अब तक बहुत सब्सिडी ले चुके हैं। इतनी सब्सिडी इतिहास में कभी किसी इंसान को नहीं मिली होगी। सब्सिडी के बिना मुमकिन है कि एलन मस्क को अपनी दुकान बंद करके अपने घर साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है।"

    यही नहीं, ट्रंप ने एलन मस्क के पीछे DOGE (Department of Government Efficiency) को लगाने की भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा-

    सब्सिडी के बिना मस्क न कोई रॉकेट लॉन्च कर सकेंगे, न कोई सैटेलाइट लॉन्च होगी, न इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन होगा और हमारा देश भी बच जाएगा। हमें लगता है DOGE को इस संदर्भ में कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इससे बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है।

    एलन मस्क ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत

    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान एलन मस्क की आलोचना के बाद सामने आया है। हाल ही में मस्क ने ट्रंप के "बिग ब्यूटीफुल बिल" की आलोचना की थी। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रंप की पार्टी को सुअरों की पार्टी करार दिया था। साथ ही उन्होंने अमेरिका में नई पार्टी बनाने का भी संकेत दिया था।

    एलन मस्क ने शेयर किया पोल

    एलन मस्क ने एक्स पर पोल शेयर करते हुए दावा किया था कि "बिग ब्यूटीफुल बिल" ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के लिए सुसाइड साबित होगा। इस पोल में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मस्क के पक्ष में वोट किया है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं उसी कमरे में था जब पीएम मोदी को...', ट्रंप के सीजफायर वाले दावे के बाद अब जयशंकर ने बताई इनसाइड स्टोरी