'मैं उसी कमरे में था जब पीएम मोदी को...', ट्रंप के सीजफायर वाले दावे के बाद अब जयशंकर ने बताई इनसाइड स्टोरी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे को खारिज किया है। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आर्थिक युद्ध बताया। जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया जिसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान ने सीजफायर की गुजारिश की।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बीच हुए तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि दोनों देशों के बीच उन्होंने सीजफायर कराया था। अब इस दावे को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिरे से खारिज कर दिया है।
न्यूयॉर्क में न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मई में भारत की ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रम की पूरी कहानी बयां की है।
जयशंकर ने बताया कि वह उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कमरे में मौजूद थे, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फोन पर बात की थी। उन्होंने साफ कहा कि व्यापार और सीजफायर से जुड़ी कोई बात नहीं हुई थी। भारत ने पाकिस्तान की धमकियों को ठुकराते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।
मैं उस वक्त कमरे में मौजूद था जब पीएम मोदी को अमेरिका उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस का फोन आया था। इस दौरान व्यापार और सीजफायर को लेकर कोई बात नहीं हुई थी।
एस जयशंकर, विदेश मंत्री
जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 'आर्थिक युद्ध' बताते हुए कहा कि यह कश्मीर के पर्यटन को तबाह करने और धार्मिक हिंसा भड़काने की साजिश थी।
'पाकिस्तान ने की थी सीजफायर की गुजारिश'
विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि 9 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत पर बड़ा हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। अगली सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से बात की और बताया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है। उसी दिन दोपहर में पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन कर सीजफायर की गुजारिश की। विदेश मंत्री ने कहा, "मैंने खुद देखा कि क्या हुआ।"
ट्रंप ने अपने दावे में क्या कहा था?
ट्रंप ने पिछले हफ्ते द हेग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उन्होंने व्यापारिक दबाव डालकर भारत और पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर किया। इसके पहले भी वह सोशल मीडिया के सहारे कई बार ऐसे दावे करते रहे हैं। उन्होंने कहा था, " मैंने कहा था कि अगर आप लोग आपस में लड़ेंगे, तो कोई ट्रेड नहीं होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।