Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    US News: अमेरिकी सरकार ने बंद किया शिक्षा विभाग, डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर किए हस्ताक्षर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 21 Mar 2025 06:47 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को शिक्षा विभाग को खत्म करने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में डेस्क पर बैठे स्कूली बच्चों के साथ ट्रंप ने एक विशेष समारोह में आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद मुस्कुराते हुए आदेश को उठाया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह आदेश संघीय शिक्षा विभाग को हमेशा के लिए खत्म करना शुरू कर देगा।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को शिक्षा विभाग को खत्म करने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए (

    एएफपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को शिक्षा विभाग को खत्म करने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में डेस्क पर बैठे स्कूली बच्चों के साथ ट्रंप ने एक विशेष समारोह में आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद मुस्कुराते हुए आदेश को उठाया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह आदेश संघीय शिक्षा विभाग को हमेशा के लिए खत्म करना शुरू कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार बताया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बेकार और उदार विचारधारा से प्रदूषित बताया है। हालांकि, 1979 में बनाए गए शिक्षा विभाग को कांग्रेस की मंजूरी के बिना बंद नहीं किया जा सकता। रिपब्लिकन ने कहा कि वे इसे हासिल करने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे।

    अच्छा काम नहीं कर रहा है शिक्षा विभाग

    ट्रंप ने कहा कि हम इसे बंद करने जा रहे हैं और इसे जितनी जल्दी हो सके बंद कर देंगे। यह हमारे लिए कोई अच्छा काम नहीं कर रहा है। लेकिन ट्रंप के आदेश में संभवतः इसे फंड और कर्मचारियों से वंचित करने की शक्ति होगी। 

    हालांकि, विभाग को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा। व्हाइट हाउस ने कहा कि विभाग कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को जारी रखेगा।

    ट्रंप ने कही ये बात

    फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और टेक्सास के ग्रेग एबॉट सहित रिपब्लिकन नेता हस्ताक्षर समारोह के लिए दर्शकों में मौजूद थे। ट्रंप ने इस कदम को पैसे बचाने और संयुक्त राज्य अमेरिका में शैक्षिक मानकों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक बताया है, उनका दावा है कि वे यूरोप और चीन से पीछे हैं।

    यह भी पढ़ें- गाजा में हमास पर जमकर बरस रही इजरायली सेना, हमलों में कई घर क्षतिग्रस्त; 85 फलस्तीनी मारे गए