Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi US Visit: भारत को घातक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे सैन्य बिक्री

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 14 Feb 2025 07:46 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा। ट्रंप ने कहा कि इस साल की शुरुआत में हम भारत में सैन्य बिक्री को कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे। हम अंततः भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं।

    Hero Image
    भारत को घातक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका- डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- एएनआई)

     रॉयटर, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका भारत को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा। इसके साथ भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा कि इस साल की शुरुआत में, हम भारत में सैन्य बिक्री को कई अरब डॉलर तक बढ़ाएंगे। हम अंततः भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बेचने की पेशकश की और भारत में सैन्य व्यापार बढ़ाने की बात कही।

    पीएम मोदी ने भारत के हितों को आगे रखने की बात कही

    ट्रंप की वापसी के बाद पीएम मोदी का व्हाइट हाउस का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर मुझे खुशी हो रही है, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं...भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रधान मंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया...इस कार्यकाल में, मुझे अगले 4 वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है, और यह बहुत खुशी की बात है।

    भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे- पीएम

    आगे कहा कि मैं आपके पहले कार्यकाल में आपके साथ काम करने के अपने पिछले अनुभव से कह सकता हूं, हम उसी बंधन, समान विश्वास और समान उत्साह के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें-  अमेरिका से अधिक तेल और गैस खरीदेगा भारत, पीएम मोदी और ट्रंप ने अहम समझौते पर किए साइन