फलस्तीनियों के पुनर्वास का 'ट्रंप' प्लान! अरब देशों से शरण देने की अपील, हमास बोला- नहीं है भरोसा
डोनाल्ड ट्रंप ने अरब के देशों से अपील की है कि वह गाजा के फलस्तीनी शरणार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शरण दें। उन्होंने कहा कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर चर्चा की और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी बात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए

एपी, वाशिंगटन। हजारों फलस्तीनी उत्तरी गाजा में घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। इजरायल ने हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए क्रॉसिंग पाइंट खोलने से इन्कार कर दिया है।
उसने कहा है कि जब तक सूची में शामिल नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई नहीं होती वह इसे नहीं खोलेंगे। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जॉर्डन, मिस्त्र और अन्य अरब देशों को गाजा पट्टी से स्वीकार किए जाने वाले फलस्तीनी शरणार्थियों की संख्या में वृद्धि देखना चाहेंगे, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को निकाला जा सके।
अरब देशों से की अपील
ट्रंप ने कहा कि पुनर्वास अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। मैं गाजा पट्टी को देख रहा हूं। वहां हालात वास्तव में बहुत खराब हैं। दुनिया के जिस हिस्से में गाजा शामिल है, वहां सदियों से कई संघर्ष हुए हैं। अभी यह विध्वंस स्थल है।
उन्होंने कहा कि लगभग सब कुछ ध्वस्त हो गया है। लोग मर रहे हैं, इसलिए मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर एक अलग स्थान पर आवास का निर्माण करना चाहता हूं, जहां वे बदलाव के लिए शांति से रह सकें।
हमास ने दी प्रतिक्रिया
- उन्होंने कहा कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ फोन पर अपने रुख को लेकर चर्चा की और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी बात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया।
- इसे लेकर हमास के एक अधिकारी बसेम नईम ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें फलस्तीनी को उनके घरों से स्थायी रूप से निकाले जाने की पुरानी आशंकाएं प्रतिध्वनित हो रही हैं। नईम ने कहा कि फलस्तीनी किसी भी प्रस्ताव या समाधान को स्वीकार नहीं करेंगे, भले ही ऐसे प्रस्ताव पुनर्निर्माण की आड़ में अच्छे इरादे वाले प्रतीत होते हों। जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्तावों में घोषणा की गई है।
बम की आपूर्ति पर लगी रोक खत्म
ट्रंप ने इजरायल को 2,000 पाउंड के बम भेजने पर बाइडन सरकारी की ओर से लगाई गई रोक समाप्त कर दी है। तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को गाजा पर चौतरफा हमला करने से रोकने के प्रयास के तहत मई में बड़े बमों की डिलीवरी रोक दी थी।
जब ट्रंप से पूछा गया कि प्रतिबंध क्यों हटाया, उन्होंने कहा कि क्योंकि इजरायल ने उन्हें खरीदा था। बहुत सी चीजें जो इजरायल द्वारा आर्डर की गई थीं और भुगतान किया गया था, लेकिन बाइडन द्वारा नहीं भेजा गया था, अब रास्ते में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।