US Elections 2024: राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की बहस में शामिल हुए बिना चर्चा में रहे डोनाल्ड ट्रंप
US Presidential election 2024 अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी की पहली बहस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं हुए। मिल्वौकी में बुधवार रात इस बहस में आठ रिपलब्लिकन प्रत्याशियों ने भाग लिया। सभी ने दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप का विकल्प बनने का प्रयास किया। इस तरह बहस में बिना शामिल हुए ट्रंप चर्चा में बने रहे।
वाशिंगटन, एपी। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी की पहली बहस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं हुए। मिल्वौकी में बुधवार रात इस बहस में आठ रिपलब्लिकन प्रत्याशियों ने भाग लिया। सभी ने दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप का विकल्प बनने का प्रयास किया। इस तरह बहस में बिना शामिल हुए ट्रंप चर्चा में बने रहे।
राष्ट्रपति नामांकन प्रक्रिया को शुरू होने में पांच माह का समय
आयोवा काकस द्वारा राष्ट्रपति नामांकन प्रक्रिया को शुरू होने में पांच माह से भी कम का समय है। ऐसे में यह बहस प्रत्याशियों के लिए लाखों मतदाताओं को खुद का परिचय देने का महत्वपूर्ण अवसर था। फ्लोरिडा के गवर्नर रान डिसेंटिस पर दबाव सबसे अधिक था। उन्होंने मई में धूमधाम से अपने अभियान की घोषणा की थी। हालांकि इसके बाद से उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है, उन्हें दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए उद्यमी विवेक रामास्वामी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
कई नेता बहस में हुए शामिल
फ्लोरिडा के गवर्नर के साथ मंच पर पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, सीनेटर टिम स्काट, न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी, अर्कंसास के पूर्व गवर्नर असा हचिंसन और उत्तरी नार्थ डकोटा के गवर्नर डौग बर्गम मंच पर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।