Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की पहली जीओपी बहस में 8 उम्मीदवार लेंगे भाग, डोनाल्ड ट्रंप नहीं होंगे शामिल

    अमेरिका (US) में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज पहली डिबेट होगी। रिपब्लिकन पार्टी ( Republican Debate) से राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में रोन देसांतिस साउथ कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट निक्की हेली भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी डग बर्गमैन पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस का नाम शामिल है। राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं हो पाएंगे।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 23 Aug 2023 08:48 AM (IST)
    Hero Image
    2024 के राष्ट्रपति चुनाव की पहली जीओपी बहस में 8 उम्मीदवार लेंगे भाग (Image: AP)

    कोलंबिया, एजेंसी। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव काफी अहम माने जा रहे है। आज राष्ट्रपति चुनाव की पहली जीओपी डिबेट होगी। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस डिबेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    समाचार एजेंसी AP के अनुसार, डिबेट में प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन सहित ट्रम्प समर्थक शामिल होंगे। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के अनुसार, आठ उम्मीदवार जीओपी डिबेट मंच में शामिल हो सकते है। उल्लेखनीय है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश में ट्रंप और 18 अन्य आरोपियों पर आरोप लगाए गए है। ट्रंप समेत अन्य आरोपियों को फुलटन काउंटी जेल में 25 अगस्त तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। इसी को देखते हुए ट्रंप चुनाव के पहले डिबेट में शामिल नहीं हो पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन होगा पहली डिबेट में शामिल?

    रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा रोन देसांतिस, साउथ कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट, निक्की हेली, भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी, न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी, डग बर्गमैन, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस का नाम शामिल है।

    कौन नहीं होगा पहली डिबेट में शामिल?

    राष्ट्रपति चुनाव की पहली डिबेट में शामिल न होने वालों की लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का नाम शामिल है। वहीं, मियामी मेयर फ्रांसिस सुआरेज, लैरी एल्डर, पेरी जॉनसन और विल हर्ड इस डिबेट में अपना नाम नहीं दर्ज करा पाए है।

    आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं ट्रंप पर इस समय कुल 91 आरोप लगे हैं। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव मामले में ट्रंप ने जॉर्जिया के शीर्ष चुनाव अधिकारी को फोन कर चुनावी नतीजे पलटने के लिए वोट पाने का आदेश दिया था, हालांकि ऐसा करने से चुनाव अधिकारी ने मना कर दिया था।