US Plane Crash: आसमान साफ था फिर हेलीकॉप्टर ने क्यों नहीं बदला रास्ता? अमेरिकी प्लेन हादसे पर ट्रंप ने उठाए सवाल
अमेरिका प्लेन हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर अब डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा आसमान साफ था प्लेन की लाइट्स भी ऑन थी। हेलीकॉप्टर ने अपने सामने प्लेन को देखकर रास्ता क्यों नहीं बदला? ट्रंप ने आगे कहा इस अनहोनी को रोका जाना चाहिए था। अच्छा नहीं हुआ।
एजेंसी, वाशिंगटन। America Airlines Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन में अमेरिकन एरलाइंस के विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर में भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। अब इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। ट्रंप ने इस हादसे पर संदेह जताया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि प्लेन एक तय रूटीन पर रनवे की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन अचानक से हेलीकॉप्टर सीधे प्लेन की ओर जाने लगा। आसमान साफ था, प्लेन की लाइट्स भी ऑन थी। हेलीकॉप्टर ने अपने सामने प्लेन को देखकर रास्ता क्यों नहीं बदला?
ट्रंप ने कहा-अच्छा नहीं हुआ
कंट्रोल टावर ने यह पूछने के बजाय कि क्या उन्होंने विमान देखा है, हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि क्या करना है? इस अनहोनी को रोका जाना चाहिए था। अच्छा नहीं हुआ।
नदी में गिरा यात्रियों से भरा विमान
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 65 यात्री सवार थे। इनमें से 18 लोगों के शव को नदी से बाहर निकाला जा चुका है।बता दें कि वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से भयानक टक्कर हुई। क्रैश के बाद यात्रियों से भरा विमान और हेलीकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे।
कैसे हुआ हादसा?
- सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विमान ने रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर को टक्कर मारी और फिर नदी में गिर गया।
- इस घटना के बाद वाशिंगटन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गईं।
- वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है।
First time in 15 years, a plane crash in United States.
Desperate search for survivors after an American Airlines jet is downed in collision with military chopper over DC’s Potomac river at the Raegan National Airport #DCCrash #PlaneCrash pic.twitter.com/czkaK5M999
— Saqib Ul Islam Chaudhary (@SaqibIslam) January 30, 2025
हादसे पर रखी जा रही है नजर
यह यात्री विमान अमेरिकी शहर की कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था। अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था। जो विमान से टकराया है।
वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने कहा, 'हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं।'
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया विमान-दोनों नदी में गिरे, अब तक 18 शव निकाले; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।